Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशरेल यात्रा के दौरान नहीं लगाया मास्क तो देना पड़ेगा जुर्माना

रेल यात्रा के दौरान नहीं लगाया मास्क तो देना पड़ेगा जुर्माना

नई दिल्लीः देश भर में बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने यात्रा के दौरान फेस मास्क नहीं लगाने पर यात्रियों पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। ट्रेनों में यह छह महीने की अवधि के लिए लागू रहेगा। इतना ही नहीं, बल्कि रेलवे ने साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए यात्रियों या अन्य स्टॉफ द्वारा थूकने पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है।

रेलवे जोन के सभी महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में पैसेंजर मार्केटिंग के कार्यकारी निदेशक नीरज शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय समय-समय पर लोगों को मास्क लगाने की हिदायत देते रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुगंधा मिश्रा ने की कॉमेडियन संकेत…

शर्मा ने कहा कि 11 मई, 2020 को भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए ट्रेनों की आवाजाही के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) कहती है कि सभी यात्रियों को यह सलाह दी जानी चाहिए कि वे यात्रा के दौरान फेस कवर या मास्क पहने होना चाहिए। इसके साथ ही रेलवे परिसर (रेलगाड़ियों सहित) में सभी व्यक्तियों द्वारा फेस मास्क या फेस कवर पहनना आवश्यक होगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें