MP Harnath Singh Yadav: लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उत्तर प्रदेश में 80 नहीं बल्कि केवल एक वाराणसी संसदीय सीट जीतते हैं, तो वह राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस समय सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में हैं। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर सपा का सम्मेलन चल रहा है। इस बीच रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा 80 में से 80 सीटें जीतेगी। अखिलेश के इस दावे से बीजेपी सांसद भड़क गए और उन्होंने उन्हें चुनौती दे डाली।
ये भी पढ़ें..UP Politics: ‘जहर पिया जाता है, तब जाकर इस जमाने में…
बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) ने ट्वीट किया कि अखिलेश यादव, यूपी में 80 सीटें जीतने के दावे छोड़ दीजिए। आपको वाराणसी में केवल एक लोकसभा सीट जीतनी चाहिए और दिखा देना चाहिए कि ’वाराणसी में केवल एक सीट’। अगर आपकी पार्टी ऐसा करती है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। उसी दिन राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा।
हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) ने आगे लिखा कि यह आपकी (अखिलेश) एक ही कट्टरता है। दूसरी बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आपके द्वारा पाले गए शातिर अपराधियों और माफियाओं पर नकेल कसी है। 2024 के चुनाव के बाद आपकी पार्टी भी ठप हो जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)