छत्तीसगढ़ Featured

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, CRPF के दो जवान घायल

बीजापुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में जोदार आईईडी ब्लास्ट हुआ है। जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। यह ब्लास्ट मोदकपाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोड़ेपाल के हल्बापारा में तब हुआ जब सीआरपीएफ के जवान कॉम्बिंग कर रहे थे। गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास हुए इस आईईडी धमके की चपेट में आने से सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबलों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के बालकिशन और सनीदुल इस्लाम घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें..पुलिस की झूठी कहानी की खुली पोल, मनीष गुप्ता के शरीर पर मिले गंभीर चोट के निशान

नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान सर्चिंग टीम हल्बापारा में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। उल्लेखनीय है कि लगातार पुलिस और सुरक्षाबलों की सर्चिंग के चलते नक्सली लंबे समय से किसी वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो रहे थे। आज की घटना के बाद से नक्सली एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)