Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशईदगाह ऐशबाग बना कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, फरंगी महली बोले-कोरोना से बचाव को...

ईदगाह ऐशबाग बना कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, फरंगी महली बोले-कोरोना से बचाव को टीकाकरण जरूरी

लखनऊः इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगी महल ईदगाह ऐशबाग लखनऊ को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। वैक्सीनेशन सेंटर में 18 से 44 वर्ष के लोगों और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन अलग-अलग कमरों में किया जा रहा है। इस्लामिक सेंटर की इस पहल से लोगो को वैक्सीनेशन कराने में सुविधा मिलेगी। नोडल अधिकारी कोविड-19 लखनऊ डॉ. रोशन जैकब द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लेने के लिए ईदगाह पहुँची।

ईदगाह पहुँचकर नोडल अधिकारी ने वैक्सीनेशन के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चेयरमैन इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि लोगों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि कोविड जैसी महामारी से बचाव के लिए एहतियात के साथ-साथ सबसे बेहतर और कारगर उपाय वैक्सीनेशन ही है।

यह भी पढ़ेंःमानवता की मिसाल ! टीकाकरण के लिए पूरे गांव के लिया…

लखनऊ की आबादी काफी है और विशेषकर पुराने लखनऊ में बड़ी आबादी है और ईदगाह एक बड़ा मैदान है इसलिए यहाँ दो सेंटर बनाये गये हैं एक सेंटर में 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए और एक सेंटर 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले लोगों के लिए है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहे और इन्फेक्शन का भी खतरा भी कम हो। मौलाना फरंगी महली ने बताया कि 18 वर्ष आयु वालों का ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें