धनबाद: धनबाद जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत हरिणा नेहरू चौक समीप रविवार की देर रात आइसक्रीम की एक दुकान में अचानक आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा सभी समान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में दुकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
पीड़ित दुकानदार महावीर कुमार ने बताया कि दुकान में आग लगने से 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकानदार ने बताया कि दुकान में आइसक्रीम रखने आया तो अंदर से कुछ आवाज आई। दुकान खोलने पर धुआं नजर आया।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: नक्सलियों ने सड़क पर पेड़ काटकर किया बंद, चिपकाए बैनर
इसके बाद मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन सड़क सुनसान होने की वजह से कोई नहीं आया। तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी। बीसीसीएल की एक दमकल 45 मिनट बाद आई जिसमें पानी ही नहीं था। दूसरी दमकल 2 घंटे बाद आई। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खत्म हो गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)