खेल Featured

World Cup 2023 : विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव, अचानक इस प्लेयर की हुई टीम में एंट्री

Australia Squad for ICC World Cup 2023 ODI World Cup 2023- नई दिल्लीः क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच सज चुका है। क्रिकेट के महाकुंभ यानी आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के लिए घोषित अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन को शामिल किया है, जबकि स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। दरअसल, टीमों के पास 28 सितंबर तक अपनी 15 सदस्यीय टीम में बदलाव करने का आखिरी मौका था। अब कोई भी टीम किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेस नहीं कर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम में बड़ा बदलाव

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो कंगारूओं ने अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम को अंतिम रूप दे दिया। ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम में एक बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर की जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया है। लाबुशेन को मूल रूप से टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ 50 ओवर के क्रिकेट में हाल के अच्छे फॉर्म ने दाएं हाथ के खिलाड़ी को देर से जीवनदान प्रदान किया है। ये भी पढ़ें..Asian Games 2023: 200 मीटर बैकस्ट्रोक व बटरफ्लाई में भारत का जलवा, बनाई फाइनल में जगह दरअसल, भारत में एगर की अनुपस्थिति का मतलब होगा कि ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम में सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर एडम ज़म्पा के साथ विश्व कप में उतरेगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में ट्रेविस हेड भी शामिल हैं, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि हेड शुरुआती कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ियों में से अपनी प्लेइंग 11 चुनेगी। चोट लगने से पहले तक हेड बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्होंने पिछले नौ महीनों में 60 की औसत से 481 रन बनाकर डेविड वॉर्नर के साथ शीर्ष क्रम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। World-Cup-2023_-Team-in-Australia-team

पैट कमिंस करेंगे टीम की कप्तानी

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस बार वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की जिम्मा पैट कमिंस को सौंपा है। वहीं स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन बतौर प्रमुख बल्लेबाज की भूमिका अदा करेंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर कंगारू टीम के पास काफी विकल्प मौजूद हैं इसमें मिचल मार्श, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट और ग्लेन मैक्सवेल धमाल मचा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान कमिंस के अलावा मिचल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है। वहीं टीम में 2 विकेटकीपर एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिश को भी टीम में जगह दी गई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है-

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, एडम ज़म्पा, मार्नस लाबुशेन। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)