खेल Featured टॉप न्यूज़

Womens T20 WC: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाएगा महामुकाबला, जानें वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

ind-vs-pak नई दिल्लीः ICC महिला टी20 विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया है। महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरूआत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। महामुकाला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में शाम शाम 6:30 बजे खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान लगातार तीसरी बार टीम का नेतृत्व करेगी। इससे पहले साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था,हालांकि उन्हें खिताबी मुकाबले में मेजबान टीम से हार का सामना करना पड़ा था। ये भी पढ़ें..Ind vs Aus: 400 रन पर सिमटी भारतीय पारी, शतक से चुके अक्षर पटेल, भारत को मिली विशाल बढ़त जानें भारत-पाकिस्तान में किसका पड़ा भारी इस बार हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम के पास स्मृति मंधाना का अनुभव और देश को अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाली शैफाली वर्मा व ऋचा घोष जैसी युवा खिलाड़ी हैं, जिनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। हरमनप्रीत कौर तेज रेणुका सिंह पर भी भरोसा करेंगी, जिनका गेंद के साथ प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ उनके अभियान की शुरुआत में महत्वपूर्ण होगा। वहीं भारत महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप की सफलता को टी-20 विश्व कप में भी दोहराना चाहेगी। दूसरी ओर पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ प्रमुख टूर्नामेंटों में अपने देश के प्रदर्शन में सुधार करने और विश्व कप में टीम की किस्मत को बदलने की कोशिश कर रही हैं। मारूफ को हमवतन निदा डार और आयशा नसीम से ज्यादा उम्मीदें होंगी, जो टी20 क्रिकेट की दो सबसे विस्फोटक क्रिकेटर हैं।
ग्रुप की टॉप दो टीमें खेलेंगी सेमीफाइल
इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में दो ग्रुप बनाए गए। भारतीय टीम को ग्रुप-बी में जगह दी गई है, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीम भी शामिल हैं। पांच टीमों के इस ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी। इसी तरह ग्रुप-ए में भी 5 टीमें हैं, जिनमें से दो टीमों को सेमीफाइनल टिकट मिलेगी। भारतीय महिला टीम के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार ( शाम 6: 30 बजे) खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज,शेफाली वर्मा, देविका वैद्य, हरलीन देओल, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, शिखा पांडे, यास्तिका भाटिया,राजेश्वरी गायकवाड़, रिचा घोष, रेनुका सिंह, अंजली सारवनी। रिजर्व खिलाड़ी – स्नेह राणा, मेघना सिंह,सभिनेनी मेघना। पाकिस्तान टीम: बिस्माह मारूफ (कप्तान),आलिया रियाज, आईशा नसीम, आइमन अनवर, फातिमा सना, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधु, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमस, तूबा हसन। 12 फरवरी – भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड ( शाम 6: 30 बजे) 15 फरवरी – भारत बनाम वेस्टइंडीज, न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड ( शाम 6: 30 बजे) 18 फरवरी – इंग्लैंड बनाम भारत, सेंट जॉर्ज पार्क ( शाम 6: 30 बजे) 20 फरवरी – इंडिया बनाम आयरलैंड , सेंट जॉर्ज पार्क ( शाम 6: 30 बजे) (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)