spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलICC Rankings: विराट कोहली का आया सबसे बुरा दौर ? दस साल...

ICC Rankings: विराट कोहली का आया सबसे बुरा दौर ? दस साल बाद पहली बार हुआ ऐसा

ICC Rankings: आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को बड़ा झटका लगा है। कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। दरअसल, ICC द्वारा जारी साप्ताहिक टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप-20 से बाहर हो गए हैं।

ICC Rankings: पहली बार कोहली टॉप-20 से हुए बाहर

सबसे चौंकाने वाली बात यहा कि 10 साल में यह पहला मौका है जब विराट कोहली (Virat Kohli) टॉप-20 में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए हैं। विराट कोहली किसी परिचय की मोहताज नहीं है। एक समय था जब कोहली के बल्ले से शतकों की झड़ी लग जाती थी। लेकिन पिछले 5 सालों में काफी कुछ बदल गया है।  2014 के बाद पहली बार विराट कोहली टॉप-20 से बाहर हुए हैं।

टॉप 10 में सिर्फ दो भारतीय

दरअसल पिछले कुछ समय से उनका का बल्ला खमोश है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ 93 रन बनाए थे। अपने खराब प्रदर्शन के कारण कोहली अब टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 22वें स्थान पर खिसक गए हैं। विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी टॉप-20 से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंः- ICC Test Ranking: टेस्ट रैंकिंग में पंत ने लगाई लंबी छलांग

फिलहाल टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सिर्फ दो खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल हैं। इसमें पहला नाम यशस्वी जायसवाल का है। जायसवाल टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। जबकि ऋषभ पंत छठे स्थान पर हैं। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में अपनी जगह नहीं बना पाया है।

ICC Rankings: रूट का दबदबा बरकरार

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का दबदबा अभी भी टेस्ट रैंकिंग में कायम है। जो रूट लंबे समय से टॉप पर बने हुए हैं। जो रूट के अलावा केन विलियमसन दूसरे और हैरी ब्रूक तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी सऊद शकील भी टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। सऊद 9वें स्थान पर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें