Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलICC Test Ranking: टेस्ट रैंकिंग में पंत ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-10...

ICC Test Ranking: टेस्ट रैंकिंग में पंत ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-10 में मारी एंट्री

ICC Test Ranking: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग लंबी छलांग लगाई है। पंत आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में लौट आए हैं। जबकि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल ने भी तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष 10 में वापसी की है। पंत ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 60 रन और 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 64 रन बनाए थे। जिसके आधार पर वह पांच पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ICC Test Ranking: सातवें स्थान पर पहुंचे डेरिल मिशेल

डेरिल मिशेल की बात करें तो वह इसी साल सितंबर में तीसरे स्थान पर थे, लेकिन इसके बाद उनकी रैंकिंग गिर गई। उन्होंने मुंबई टेस्ट में 82 रन और 21 रन बनाए, जिसके बाद वह सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विल यंग 550 की करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ग्लेन फिलिप्स 45वें से 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ेंः- Ranji Trophy: 6000 रन और 400 विकेट…जलज सक्सेना ने रणजी में रच दिया इतिहास

ICC Test Ranking: जायसवाल को हुआ नुकसान

शुभमन गिल ने सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 90 रन बनाए, जिसकी मदद से वह 20वें से 16वें स्थान पर पहुंच गए, लेकिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर खिसक गए। पूर्व कप्तान विराट कोहली दिसंबर 2014 के बाद पहली बार दुनिया के शीर्ष 20 टेस्ट बल्लेबाजों से बाहर हो गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें