ICC Ranking: WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म, भारत ने तोड़ा कंगारुओं का गुरूर

0
20

icc-test-rankings

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया टेस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इसके साथ ही 15 महीने से टॉप पर रही ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म हो गई। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम टॉप पर पहुंच गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई। इसके साथ ही भारतीय टीम अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें..मैच के बाद मैदान पर कोहली-गंभीर भिड़े, जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, खिलाड़ियों ने किया बीच बचाव, देखें VIDEO

121 अंकों के साथ टॉप पर पहुंची टीम इंडियां

बता दें कि 121 के साथ भारत टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। 114 अंकों के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका चौथे, न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर है जबकि 7वें पर श्रीलंका है। वहीं वेस्टइंडीज 8वें और बांग्लादेश व जिम्बाब्वे क्रमशा 9वे तथा 10 वें स्थान पर है। हालांकि अफगानिस्तान और आयरलैंड को रैंकिंग तालिका में जगह बनाने के लिए अभी और टेस्ट मैच खेलने होंगे। इसस पहले टीम इंडिया आखिरी बार दिसंबर 2021 में एक महीने के लिए टॉप पर पहुंची थी।

wtc-final-australia

आईसीसी (ICC ) द्वारा जारी वार्षिक रैंकिंग से पहले ऑस्ट्रेलिया 122 अंकों के साथ पहले पर थी जबकि भारतीय टीम उससे तीन अंकों (119) से पीछे थी। लेकिन इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने में बड़ी सफलता मिली और ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत ली थी। जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 122 रेटिंग अंक से घटकर 116 अंकों पर पहुंच गई है।

टी20 में भी भारत का जलवा बरकरार

इसके अलावा टी-20 की रैकिंग में भारत का जलवा बरकरार है और वह पहले स्थान पर बना हुआ है। जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है। हालांकि वनडे रैकिंग में टीम इंडिया तीसरे पायदान पर है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्‍प‍ियन‍िशप का फाइनल 7 जून से खेला जाएगा। अब देखना ये होगा कौन किस पर भारी पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)