ICC, Ahmedabad: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। फाइनल मैच गंवाए 19 दिन बीत चुके हैं, अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि, टीम इंडिया ने जिस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला था, उस पिच को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ‘औसत’ की रेटिंग दी।
आईसीसी ने दी औसत रेटिंग
गौरतलब है कि, इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी भारत की हार का कारण पिच को ही बताया था। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार, आईसीसी ने वर्ल्ड कप के पांच मुकाबलों की पिच को औसत रेटिंग दी है। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला भी शामिल है।
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 240 रन बनाए थें जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 43 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी।
World Cup 2023: Points Table में बड़ा फेरबदल, बिना मैच खेले टीम इंडिया को हुआ नुकसान
राहुल द्रविड़ ने पिच को बताया था हार का कारण
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी बीसीसीआई रिव्यू मीटिंग में पिच को ही कारण बताया था। द्रविड़ ने कहा था कि, हमें उम्मीद के मुताबिक टर्न ना मिलने के कारण हम हार गए। अगर स्पिनर्स को टर्न मिलता, तो हम जीत जाते। हमने पहले 10 मुकाबले इसी रणनीति से जीते लेकिन फाइनल में ये काम नहीं आई।
Hardik Pandya: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, हार्दिक पांड्या World Cup से हुए बाहर
आईसीसी ने औसत रेटिंग देकर इस पर मोहर लगा दी कि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच अच्छी नहीं थी। तो ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि इसी पिच पर ऑस्ट्रेलिया की टीम कैसे मुकाबला जीत गई। बता दें कि खराब पिच पर टॉस हार जाना टीम इंडिया के लिए नुकसानदायक साबित हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)