Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh: कांग्रेसी एक-दूसरे पर फोड़ रहे हार का ठिकरा, बृहस्पत सिंह ने...

Chhattisgarh: कांग्रेसी एक-दूसरे पर फोड़ रहे हार का ठिकरा, बृहस्पत सिंह ने टीएस सिंहदेव पर साधा निशाना

brahspat-singh

रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब कांग्रेस नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी है। सरगुजा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का सफाया होने के बाद शुक्रवार को पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह रायपुर पहुंचे और उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि प्रदेश प्रभारी शैलजा बड़े नेताओं के हाथों बिक गई हैं। बीजेपी को सत्ता में लाने का पूरा श्रेय उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को जाता है। उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि सिंहदेव को राज्यपाल बनाया जाए।

सिंह यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बड़े नेता अहंकारी होते जा रहे हैं। जिस पीएम को कांग्रेस घेर रही थी, उनके लिए डिप्टी सीएम मंच से कह रहे थे कि मोदी अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे में जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता कैसे साथ देंगे? पूरी पार्टी कहती रही कि हमने 36 वादे पूरे किये हैं और डिप्टी सीएम दोहराते रहे कि 12 वादे पूरे किये हैं।

ये भी पढ़ें..Maharashtra: पीएम मोदी की गारंटी को जनता ने किया स्वीकारः देवेन्द्र फडणवीस

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर टीएस सिंहदेव को पूर्णकालिक सीएम बना दिया होता तो कांग्रेस की हालत पांच साल पहले रमन सरकार के कारण बीजेपी जैसी हो जाती। संगठन का कामकाज पूरी तरह से पटरी से उतर चुका था। बृहस्पत सिंह ने शैलजा पर सीधा आरोप लगाया कि टिकट बंटवारे के मामले में प्रदेश प्रभारी बिक गए हैं। पिछले प्रभारियों ने बहुत अच्छा काम किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version