खेल Featured

ICC Rankings: रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, Babar Azam फिर बने नंबर-1 बल्लेबाज, गिल को छोड़ा पीछे

ICC ODI Rankings Babar Azam Number 1 : आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। खास बात ये है कि हाल ही में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर नंबर वन बल्लेबाज बन गए है। सबसे खास बात यह है कि शुभमन गिल और बाबर आजम ने विश्व कप के बाद से अभी तक एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है।

बाबर आजम ने शुभमन गिल छोड़ा पीछे

बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी नई वनडे रैंकिंग में बाबर आजम नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी रेटिंग 824 है। पिछले हफ्ते भी उनकी रेटिंग 824 थी। लेकिन अचानक से शुभमन गिल की रेटिंग गिर गई। पिछले हफ्ते गिल की रेटिंग 826 थी, जो अब घटकर 810 हो गई है। यानी बाबर आजम न सिर्फ नंबर वन बन गए हैं, बल्कि उन्होंने अच्छे अंतर से गिल को भी पीछे छोड़ दिया है। अब सवाल ये है कि आखिर शुभमन की रेटिंग गिरी कैसे? दरअसल, पाकिस्तान ने इस दौरान कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। इसलिए बाबर आजम की रेटिंग आज भी वैसी ही है जैसी पहले थी। लेकिन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे मैच खेले हैं और शुभमन गिल नहीं खेले हैं। यदि टीम खेलती है और खिलाड़ी नहीं खेलता है, तो उसकी रेटिंग स्वतः ही गिर जाती है। यही कारण है कि बाबर आजम से दो रेटिंग अंक आगे रहने वाले शुभमन गिल अब 14 अंक पीछे हैं। अब गिल तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे, इसलिए आने वाले हफ्तों में उनकी रेटिंग और गिर जाएगी। ये भी पढ़ें..IPL में दिखेगा Chhattisgarh के 3 खिलाड़ियों का जलवा, इन टीमों के लिए खेलेंगे

कोहली-रोहित तीसरे चौथे स्थान पर काबिज

इसके बाद अगर बात रोहित शर्मा और विराट कोहली की करें तो रेटिंग तो इन दोनों की भी गिरी है, लेकिन ​इसके बाद भी विराट कोहली नंबर तीन और रोहित शर्मा नंबर चार पर हैं। विराट कोहली की रेटिंग इससे पहले 791 की थी, जो अब घटकर 775 हो गई है। वहीं रोहित शर्मा की रेटिंग इससे पहले 769 की थी, जो अब घटकर 754 हो गई है। जबकि डेविड वार्नर की रेटिंग पहले की ही तरह 745 की है, वे नंबर पांच पर बने हुए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)