Home खेल ODI Ranking: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के मंसूबों पर फेरा पानी, 48 घंटे...

ODI Ranking: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के मंसूबों पर फेरा पानी, 48 घंटे के भीतर गंवाई वनडे की बादशाहत

icc-odi-ranking

कराचीः न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते हुए 5वें और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में 47 रन से हराकर खुद को क्लीनस्वीप से बचा लिया। हालांकि पाकिस्तान ने पांच मैचों की श्रृंखला को 4-1 से जीत ली। वहीं इस हार के कारण पाकिस्तान को आईसीसी मेन्स वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा। पाकिस्तान को 48 घंटे के भीतर बादशाहत गंवानी पड़ी।

सीरीज का अंतिम यानी पांचवां वनडे मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम फिर से आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर वन पर पहुंच गई है। वहीं टीम इंडिया दूसरे स्थान आ गई है। पाकिस्तान तीसरे और इंग्लैंड 111 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। जबकि न्यूजीलैंड 108 अंक के साथ वो पांचवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस के लिए गले की फांस बना ‘बजरंग दल’ का मुद्दा, भाजपा को मिली संजीवनी

बता दें कि 300 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शान मसूद (07), बाबर आजम (01) और मोहम्मद रिजवान (09) को सस्ते में गंवा दिया। जबकि फखर जमान 33 रन ही बनाकर आउट हो गए। फखर जमान ने पूरी सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाई लेकिन अंतिम मैच में कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान ने 97 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान की उम्मीदें जगाईं, लेकिन हेनरी शिपले ने जल्द ही पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. सलमान ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 57 रन बनाए।

इफ्तिखार ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नाबाद 94 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और पाकिस्तान को 47 रन से हार का सामना करना पड़ा। कराची में पहले टॉस जीतकर कप्तान टॉम लाथम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ. विल यंग ने 91 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें लेथम का सहयोग था, जिन्होंने 58 गेंदों में 59 रन बनाकर श्रृंखला का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों के अलावा, मार्क चैपमैन (43), कोल मैककोनी (26) और रचिन रवींद्र (28) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे न्यूजीलैंड ने 49.3 ओवर में 299 रन बना लिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version