खेल Featured

ICC ODI Rankings: कुछ घंटों में ही छिन गई बुमराह की बादशाहत, हार्दिक पांड्या की चमकी किस्मत

दुबईः ICC द्वारा ताजा वनडे रैंकिग में एक ही हफ्ते के अंदर कई बदलाव देखने को मिले हैं। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बादशाहत तक चली गई। उनकी जगह अब न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ने कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli) का भी तगड़ा झटका लगा है। कभी नंबर-1 पर रहने वाले विराट भी अपनी जगह नहीं बचा पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Hrithik-Saba Wedding: गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ सात फेरे लेंगे ऋतिक रोशन, जानें डिटेल्स

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन मंगलवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में शानदार शतक जड़ने के बाद आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। 33 वर्षीय डूसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 117 गेंदों में 134 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के 62 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एडेन मार्कराम 15 पायदान के फायदे के साथ 61वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

मार्कराम ने इंग्लैंड के खिलाफ 77 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, डेविड मिलर तीन पायदान के फायदे से 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 43 रन की पारी खेली। एक स्थान ऊपर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए हैं। जबकि इमाम उल हक दूसरे और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर हैं।

बुमराह से नंबर वन का ताज छिना

गेंदबाजों की रैंकिग की बात की जाए तो कुछ घंटे पहले तक जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर वन ODI गेंदबाज थे। लेकिन, आईसीसी की ताजा वनडे रैकिंग में ट्रेंट बोल्ट ने ये कुर्सी बुमराह से छीनकर अपने नाम कर ली है। अब बोल्ट पहले नंबर पर विराजमान हो गए हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह दूसरे, पाकिस्तान के शाहिन शाह अफरीदी तीसरे ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड चौथे और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान पांचवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे 61वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 53 रन देकर चार विकेट लिए। उन्हें 18 पायदान का फायदा हुआ।

हार्दिक पांड्या की चमकी किस्मत

इसके अलावा आईसीसी की ओर से जारी हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अच्छा खासा फायदा हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिल चुका है। ताजा टॉप-10 रैंकिंग में एंट्री करते हुए पांड्या सीधे 8वें पायदान पर विराजमान हो गए हैं। इस सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं, वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे और राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)