खेल

ICC Rankings: साउथ अफ्रीका पर मिली ऐतिहासिक जीत के बावजूद भारत को गंवाना पड़ा नंबर-1 का ताज

ICC Rankings: केपटाउन में भारत को दक्षिण अफ्रीका पर मिली ऐतिहासिक जीत के बावजूद बड़ा झटका लगा है। आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया ने शीर्ष स्थान गंवा दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में लगातार दो मुकाबले जीतकर भारत की बादशाहत को खत्म कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई है।

दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत

बता दें कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनश ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज ड्रॉ पर छूटने का फायदा मिला। कंगारू टीम ने फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। आईसीसी की ताजा जारी रेटिंग में ऑस्ट्रेलिया के 118 रेटिंग हैं। उसके खाते में 3534 अंक हैं। वहीं, सीरीज ड्रॉ रहने के बाद भारत को एक रेटिंग का नुकसान झेलना पड़ा है। भारत 117 रेटिंग और 3746 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई। अन्य टीमों की बात करें तो रैंकिंग में अभी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। इंग्लैंड तीसरे जबकि साउथ अफ्रीका चौथे स्थान पर बना हुआ है। ये भी पढ़ें..IND vs SA: भारत ने सिर्फ डेढ़ दिन में जीता केपटाउन टेस्ट, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग

स्थान टीम अंक रेटिंग
1 ऑस्ट्रेलिया 3534 118
2 भारत 3746 117
3 इंग्लैंड 4941 115
4 दक्षिण अफ्रीका 2536 106
5 न्यूजीलैंड 2471 95
6 पाकिस्तान 2304 92
7 श्रीलंका 2123 79
8 वेस्टइंडीज 2154 77
9 बांग्लादेश 1131 51
10 जिम्बाब्वे 223 32

टीम इंडिया के पास फिर शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका

दरअसल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अभी चल रही है। कंगारू टीम सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट को जीतकर शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है। वहीं, भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को जीतकर फिर से शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका होगा। ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)