Sports Featured

ICC Champions Trophy Winners List: ICC चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीमों की लिस्ट [1998 - 2017]

blog_image_661a32e0299ea

ICC Champions Trophy Winners List: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है।  मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरुआत 1998 में हुयी थी और इसका अंतिम सीजन साल 2017 में खेला गया था। हर चार वर्ष बाद खेले जाने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट के अब तक 8 संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं।

बता दें कि आखिरी बार 2017 में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। जब से अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया गया। अब 8 साल बाद 2025 में आईसीसी के इस मेगा  टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होगा। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था।

ICC Champions Trophy के अब तक 8 संस्करण हुए आयोजित

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गैर-टेस्ट खेलने वाले देशों के लिए धन जुटाने के लिए इस टूर्नामेंट का विचार रखा था और इसे आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट कहा था। हालाँकि, केन्या और बांग्लादेश में आयोजित पहले दो संस्करणों में इसकी भारी वित्तीय सफलता के बाद, ICC ने इसे भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों में भी आयोजित करने का निर्णय लिया। तब से लेकर अब तक (1998,2000,2002,2004,2006,2009,2013, और 2017)  8 संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं। आएइ जानते है ICC चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण से लेकर अब तक कौन-सी टीमें चैंपियन रही हैं।



ICC Champions Trophy 1998 : रोमांच और ग्लैमर से भरे चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सीज़न 1998 में खेला गया था जो बांग्लादेश में आयोजित किया गया था। पहले सीजन में दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

ICC Champions Trophy 2000 : चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सीजन साल 2000 में केन्या में आयोजित किया गया था। केन्या की राजधानी नैरोबी में खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

ICC Champions Trophy 2002 तीसरा सीजन : चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा सीजन श्रीलंका में खेला गया था और भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका खेला गया। हालांकि बारिश के कारण मैच दूसरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। लेकिन दूसरे दिन भी बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया। बाद में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।


ICC Champions Trophy 2004 चौथा संस्करण: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का चौंथे सीजन का आयोजन इंग्लैंड में 2004 में  आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट का फाइनल मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था । जिसमें वेस्टइंडीज ने मेजबाज इंग्लैंड को हराकरक ख़िताब अपने नाम कर लिया था।

ICC Champions Trophy 2006 5वां सीजन : आईसीसी के सबसे लोकप्रिय चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां संस्करण भारत में आयोजित किया गया था। जिसका फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। 2002 के तरह फाइनल मैच में बारिश एक बार फिर विलेन बनी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के खलल के बावज़ूद वेस्टइंडीज रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

ICC Champions Trophy 2009 छठा सीजन : चैंपियंस ट्रॉफी का छठा संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था।  चैंपियंस ट्रॉफी के छठे सीजन में एक बार ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल पहुंची। ऑस्ट्रेलिया ने इस बार न्यूज़ीलैंड को खिताबी मुकाबले में हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की।


ICC Champions Trophy 2013 7वां सीजन : चैंपियंस ट्रॉफी का 7वां संस्करण इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित किया गया था। जिसका फाइनल मुकाबला भारत और मेजबान इंग्लैंड के बिच खेला गया था। इस फाइनल मुकाबले को बारिश के कारण 20-20 ओवरों का कर दिया गया। जिसमें भारत ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार ख़िताब पर कब्जा किया।



ICC Champions Trophy 2017 8वां सीजन : चैंपियंस ट्रॉफी का आठवां संस्करण एक बार फिर इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विश्व क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया था।

Champions Trophy Winners List Year Wise

विजेता उपविजेतावर्ष
1. दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज1998
2. न्यूजीलैंडभारत2000
3. भारत और श्रीलंकासंयुक्त विजेता2002
4. वेस्टइंडीजइंग्लैंड2004
5. ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज2006
6. ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड2009
7. भारतइंग्लैंड2013
8. पाकिस्तानभारत2017

आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी की मुख्य बातें

  • ICC चैंपियंस ट्रॉफी के 2017 सीजन में, विजेता टीम को 2.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर और उपविजेता को 1.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले थे।
  • ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के नाम सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत (70%) का रिकॉर्ड है। भारत ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी  में अब तक 29 मैच खेले हैं, 18 जीते हैं और केवल 8 हारे हैं। जबकि 3 मुकाबले बराबरी पर रहे।
  • आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में जिम्बाब्वे एक क्रिकेट टीम है जिसने 9 मैच खेले हैं और सभी हारे हैं।
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन (791) का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है।
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (145*) का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के नाम है। 
  • चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट (28) लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के काइल मिल्स के नाम दर्ज है।
  • भारत,वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एकमात्र तीन टीमें हैं  जिन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दो बार फाइनल मुकाबला हार का सामना करना पड़ा।
  • जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और आयरलैंड ऐसे देश हैं जिन्होंने अब तक एक भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती है।
  • 2006 और 2009 में लगातार दो ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टीम है। 
  • श्रीलंका 2002 में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी करने और जीतने वाली पहली और पहली टीम थी।
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और भारत दो ऐसी टीमें जो 2-2 खिताब जीते हैं।

ICC Champions Trophy 2025 में कहां होगा आयोजन

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार आजोजन 2017 हुआ था जब से अब तक एक भी आयोजन नहीं किया गया। अब 8 साल बाद 2025 में आईसीसी के इस मेगा  टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होगा।  लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है और इसका आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल पर किया जाएगा। यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तानी बोर्ड के साथ ऐसा हो रहा है, इससे पहले एशिया कप का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल पर किया गया था, तब 17 में से चार मैच पाकिस्तान में और 13 मैच श्रीलंका में खेले गए थे। फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 8 टीमें क्वालिफाइ कर गई हैं।

ICC Champions Trophy 2025 के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों की लिस्ट

  1. भारत
  2. पाकिस्तान
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. न्यूजीलैंड
  5. इंग्लैंड
  6. साउथ अफ्रीका
  7. अफगानिस्तान
  8. बांग्लादेश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)