Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलपाकिस्तान को तगड़ झटका ! PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, विवादों के...

पाकिस्तान को तगड़ झटका ! PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, विवादों के बीच ICC ने लगाई रोक

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल खेली जाएगी। जिसको लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल गर्म है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी पाकिस्तान भेज दी है। यह ट्रॉफी गुरुवार (14 नवंबर) को इस्लामाबाद पहुंच गई। लेकिन पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। वह इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं भेज पाएगा। ICC ने PCB को साफ मना कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी किसी विवादित जगह पर नहीं जाएगी।

Champions Trophy 2025: पूरे पाकिस्तान घुमाई जाएगी ट्रॉफी

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। ट्रॉफी पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंच गई है। पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी को 16 नवंबर से 24 नवंबर के बीच पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा। इसे 2 पर्वत चोटियों पर भी ले जाया जाएगा। पाकिस्तानी सरकार ने इसे PoK के तीन शहरों स्कार्दू, मुर्री, मुजफ्फराबाद में ले जाने का फैसला किया था। लेकिन भारत की आपत्ति के बाद ICC ने किसी भी हालत में ट्रॉफी को PoK ले जाने से मना कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः- IND vs SA 3rd T20 : टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से दी पटखनी

भारत ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार

 गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलने से मना कर दिया है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी हालत में पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। इसके बाद पीसीबी आईसीसी से इसके पीछे की वजह पूछ रहा है। बीसीसीआई पहले ही सुरक्षा कारणों का हवाला दे चुका है।

अगले साल खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी साल 2025 में खेली जाने वाली है। रैंकिंग में शीर्ष 8 टीमें 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगी। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा। भारत ने पिछले साल पाकिस्तान में हुए एशिया कप में भी खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद भारत के मैच श्रीलंका में हुए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें