Sunday, April 13, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलICC ने टीम इंडिया पर लगाया बड़ा जुर्माना, WTC प्वाइंट्स में भी...

ICC ने टीम इंडिया पर लगाया बड़ा जुर्माना, WTC प्वाइंट्स में भी हुआ नुकसान

नई दिल्लीः भारत इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट के बाद इंग्लैंड और भारत पर धीमी ओवर गति को लेकर मैच ICC ने बड़ी सजा देते हुए फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। साथ ही उनके विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के दो अंक भी काट लिए गए हैं। बता दें कि इस मैच से 2023 तक चलने वाले नए WTC कार्यक्रम की शुरुआत भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..इंग्लैंड ने टीम से निकाला तो मोईन अली ने जड़ा आतिशी शतक, 11 छक्के जमा बनाए 121 रन

दरअसल यह जुमार्ना आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने लगाया है। अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, एक टीम को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए दो अंक का दंड दिया जाता है।

लॉर्डस में गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले दोनों टीमों के अब दो-दो अंक हो गए हैं। ट्रेंट ब्रिज में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। भारत को खेल के अंतिम दिन जीत के लिए 157 रनों की आवश्यकता थी पर बारिश के चलते पूरे दिन के खेल को रद्द करना पड़ा था।

दोनों कप्तानों ने स्वीकार की गलती

ICC ने बताया कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और उन्होंने जुर्माना भी स्वीकार कर लिया है, इसलिए इस मामले में आगे कोई सुनवाई नहीं होगी। मैदानी अंपायर माइकल गॉ और रिचर्ड केटेलबोरोग, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर डेविड मिलन्स ने ये आरोप लगाए थे। बता दें कि बारिश से प्रभावित पहला टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त हुआ था।

ये भी पढ़ें…NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें