IC 814- The Kandahar Hijack में होंगे कई बदलाव, मंत्रालय ने लगाई Netflix को फटकार 

42
the-kandahar-hijack

IC 814- The Kandahar Hijack : 1999 में अफगानिस्तान के कंधार में भारत के लोगों से भरे हुए हवाई जहाज IC 814 को आतंकवादियों के जरिए हाइजैक कर लिया जाता है, बदले में भारतीय जेल में मौजूद आतंकवादियों को रिहा कराने की मांग की जाती है। बता दें, इस घटनाक्रम को हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स Netflix पर रिलीज हुई वेब सीरीज आईसी 814- द कंधार हाइजैक में दिखाया गया।

लेकिन आतंकवादियों के किरदार में नजर आने वाले कलाकारों के हिंदू कोडनेम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिस पर भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स Netflix को समन भेजा। वहीं इसके बाद अब नेटफ्लिक्स की तरफ से ताजा बयान जारी किया गया।

Netflix सीरीज में करेगी अहम बदलाव 

आईसी 814- द कंधार हाइजैक पर बढ़ते विवाद को देखते हुए सोमवार को देश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से OTT Plateform Netflix को तलब किया गया। जिसके बाद इस मामले को लेकर बीते मंगलवार को मंत्रालय और नेटफ्लिक्स के सदस्यों के बीच मंगलवार को मीटिंग हुई। जिसमे नेटफ्लिक्स की तरफ से सीरीज में बदलाव के आश्वासन देते हुए बड़ा बयान जारी किया गया। वहीं Netflix की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल की ओर से कहा गया है, ये वो मेजर केंद्रबिंदु हैं, जो आईसी 814- द कंधार हाइजैक में बदले जाएंगे। बता दें कि, 29 अगस्त को इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।

ये भी पढ़ें: Shraddha Kapoor की ‘स्त्री-2’ ने तोड़ा ‘एनिमल’ का रिकार्ड

IC 814- The Kandahar Hijack  : मंत्रालय ने लगाई Netflix को फटकार 

IC 814 के विवाद को जहन में रखते हुए मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स को फटकार भी लगाई थी। बताया जा रहा है कि, सरकार ने Netflix पर भारत के लोगों की भावानओं के साथ खिलवाड़ करने को लेकर फटकार लगाई है। इसके साथ ही फैक्ट चेक को लेकर जवाब भी मांगा है। जिसके बाद अब नेटफ्लिक्स ने अफना पक्ष रखा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)