UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में लगातार आईएएस के तबादलों का दौर जारी है। इस क्रम में गुरुवार को एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने गुरुवार को तीन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें दिव्य प्रकाश, रविंद्र कुमार और हीरालाल का नाम शामिल है। बता दें कि एक दिन पूर्व बुधवार को भी कई आईएएस के तबादले किए गए थे। प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार….
IAS दिव्य प्रकाश, विशेष सचिव, आबकारी को विशेष सचिव गन्ना, चीनी उद्योग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। जबकि विशेष सचिव सिंचाई हीरालाल को ग्रेटर नोएडा शारदा कमांड का प्रशासक बनाया गया। वहीं IAS रविंद्र कुमार, स्टॉफ अफ़सर मुख्य सचिव UP, को अपर निदेशक, राज्य एड्स नियंत्रक सोसाइटी का चार्ज दिया गया।
ये भी पढ़ें..Zia ul Haq Murder: राजा भैया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जिया उल हक हत्याकांड में CBI ने शुरु की जांच
इन अफसरों का भी हुआ तबादला
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते दिन 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था। शासन द्वारा जारी सूची के मुताबिक अनिल कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी से विशेष सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। जबकि विजय कुमार को मुख्य विकास अधिकारी, सहारनपुर से विशेष सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग बनाया गया है।
इसके अलावा विशेष सचिव कृषि रवि रंजन का तबादला कर उन्हें प्रबंध निदेशक यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ विशेष सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं बांदा उमाकांत त्रिपाठी को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है। जबकि जसबीर कौर को प्रतीक्षा सूची से अपर आयुक्त मेरठ मंडल बनाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)