देश Featured

IAS पूजा सिंघल की बढ़ी रिमांड, वीडियो कांफ्रेंसिंग से ED कोर्ट में हुई पेशी

pooja-singhal रांची: विशेष ईडी जज प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) व अन्य की न्यायिक हिरासत 15 जून तक बढ़ा दी है। रिम्स में इलाज करा रहीं निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) सोमवार को ईडी कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं। वहीं, मामले में आरोपित खूंटी के तत्कालीन सहायक अभियंता शशि प्रकाश व पूर्व जेई राम विनोद प्रसाद सिन्हा को सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ईडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने इन तीनों की न्यायिक हिरासत भी 15 जून तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि 10 अप्रैल को कोर्ट ने पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के खिलाफ आरोप तय किए थे। इसके अलावा सीए सुमन कुमार और खूंटी के तत्कालीन सहायक अभियंता शशि प्रकाश पर भी आरोप तय हुए थे। इसके अलावा इन सभी के सामने चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। ये भी पढ़ें..Jharkhand: बालू कारोबारियों पर ED का शिकंजा, धनबाद व हजारीबाग में रेड

PLFI उग्रवादी दिनेश गोप की बढ़ी रिमांड -

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए ने कोर्ट से दिनेश गोप को पूछताछ के लिए एक दिन और रिमांड पर लेने का आग्रह किया। इसके बाद विशेष एनआईए न्यायाधीश मधुरेश प्रसाद वर्मा की अदालत ने एनआईए को दिनेश गोप को एक और दिन के लिए पूछताछ के लिए रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। इससे पहले दिनेश का मेडिकल कराया गया। उल्लेखनीय है कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए ने 21 मई को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर विमान को रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे लाया गया था। दिनेश गोप के खिलाफ झारखंड, बिहार और ओडिशा में हत्या, अपहरण, धमकी, जबरन वसूली और पीएलएफआई के लिए धन जुटाने से संबंधित 102 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। झारखंड पुलिस ने दिनेश गोप पर 25 लाख और एनआईए पर पांच लाख का इनाम घोषित किया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)