Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHyderabad: PM मोदी ने सिकंदराबाद अग्निकांड में हुई मौतों पर जताया दुख,...

Hyderabad: PM मोदी ने सिकंदराबाद अग्निकांड में हुई मौतों पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

नई दिल्लीः हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में लगी भीषण आग 8 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलसकर जख्मी हो गए हैं। वहीं पीएम मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने इस घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।

ये भी पढ़ें..Happy Birthday: 3000 लड़कियों के ऑडिशन के बाद शाहरूख की हीरोइन बनीं थी महिमा चौधरी

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में आग की वजह से हुई मौतों पर शोक जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने आगे मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा, “इस घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”

8 लोगों की मौत

बता दें कि तेलंगाना के सिकंदराबाद में रूबी रतन होटल में सोमवार देररात आग लगने से आठ लोगों के मौत हो गई और अन्य 13 घायल हो गए। हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ने की पुलिस ने आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि अग्निकांड की जांच की जा रही है। पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने अनुमान जताया है कि आग होटल के बेसमेंट में रूबी इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में एक बाइक की बैटरी के फटने से लगी।

लोगों ने खिड़की से नीचे कूदकर बचाई जान

इसके बाद आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस के अनुसार जब आ लगी तब वहां करीब 25 पर्यटक थे। आग की लपटों में घिरने और धुआं के कारण आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी है। करीब 13 लोग घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोगों ने होटल की खिड़की से नीचे कूदकर जान बचाने की कोशिश में घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें