Home देश पार्किंग में सो रही बच्ची को कार से कुचला, काम ढूंढने निकली...

पार्किंग में सो रही बच्ची को कार से कुचला, काम ढूंढने निकली थी मां, CCTV में कैद हुई घटना

hyderabad-parking-suv-car-hits-sleeping-girl

हैदराबादः एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्किंग में सो रही एक 3 साल की मासूम बच्ची को एक एसयूवी ( parking suv car) कार ने कुचल दिया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम को कार से कुचले जाने का यह दर्दनाक CCTV सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गर्मी से बचने के लिए पार्किंग में सुलाया

बता दें कि यह दर्दनाक हादसा बुधवार को हैदराबाद के हयातनगर की टीचर्स कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट बिल्डिंग की पार्किंग ( parking suv car) में हुआ। मृतक बच्ची की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई है। उसका परिवार हाल ही में कर्नाटक से आया था। राजू और कविता अपने सात साल के बेटे और तीन साल की बेटी के साथ आजीविका के लिए कर्नाटक के कलबुर्गी जिले से हैदराबाद आ गए थे। दंपती मजदूर है। घटना के समय बच्ची की मां, जो अपार्टमेंट बिल्डिंग के पास एक निर्माण स्थल पर काम कर रही थी, दोपहर में उसे तेज गर्मी से बचाने के लिए पार्किंग एरिया में जमीन पर सुला दिया और बेटे के साथ काम ढूंढने चली गई।

ये भी पढ़ें..Varanasi: कमरे में मिले एक ही परिवार के तीन लोगों के शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

इंटीरियर डिजाइनर है कार चालक

बताया जा रहा है कि कार चला रहे हरि राम कृष्णा को जमीन पर बच्ची दिखाई नहीं दी और कार पार्क करते वक्त वह बच्ची के ऊपर चढ़ गई। हरि राम कृष्णा इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनकी पत्नी मद्यनिषेध और उत्पाद शुल्क विभाग में सब-इंस्पेक्टर के रूप में काम करती हैं। घर लौटे राम कृष्ण ने कार पार्क करते समय बच्ची को नोटिस नहीं किया। कार का अगला पहिया बच्ची के सिर को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल हयातनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version