Home देश हैदराबादः कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 प्रवासी मजदूरों की जलकर...

हैदराबादः कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 प्रवासी मजदूरों की जलकर मौत

हैदराबादः शहर के बोइगुड़ा इलाके में एक कबाड़ गोदाम में बुधवार तड़के करीब 4 बजे लगी भीषण आग की चपेट में आकर 11 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जिनके शव निकाले जा चुके हैं। हादसे में घायल एक मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी प्रवासी मजदूर थे जो बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे। हादसे के बाद दमकल की 8 टीमें मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की। सुबह 7 बजे आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में 11 शव बरामद किए जा चुके हैं, ये सभी शव बुरी तरह से चल चुके हैं।

ये भी पढ़ें..चीन और पाकिस्तान सीमा पर सख्त नजर रखेगा सैटेलाइट, 4000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

इन मजदूरों की गई जान

मृतकों की पहचान दिनेश, बिट्टू, राजू, दीपक, पंकज, सिकंदर, दामोदर, सत्येंद्र और चिंटू के रूप में हुई है। मृतक परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की मदद की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी की सोते हुए मजदूरों को भागने तक का मौका नहीं मिला। यह गोदाम सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास घनी रिहायशी कॉलोनी में है। शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है, मामले की आगे की जांच चल रही है।

मुआवजे का ऐलान

पुलिस के मुताबिक कबाड़ गोदाम की पहली मंजिल पर कुल 12 मजदूर सो रहे थे और भूतल पर उनके निकलने का एक ही रास्ता था, जिसका शटर रात में बंद था। जिस जगह मजदूर सो रहे थे वहीं से सभी की लाशें मिलीं। वहीं इस हादसे के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दुख जाहिर किया है। हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों की स्वदेश वापसी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मजदूरी की मौत पर शोक व्यक्त किया। पीएम ने कहा, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की (PMNRF) ओर से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version