Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डViral Video: ऑफिस से घर लौटते ही पति पर टूट पड़ी महिला,...

Viral Video: ऑफिस से घर लौटते ही पति पर टूट पड़ी महिला, लात-घूसों से की जमकर पिटाई

Husband-Wife-Fight-Viral-Video

Husband Wife Fight Viral Video: वैसे सोशल मीडिया पर पति-पत्नी की नोंक-झोंक के तमाम वीडियो देखे ही होंगे। लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काम से घर लौटते ही पत्नी अपने पति पर हमला कर देते है। वीडियो में देख जा सकता है कि जैसे ही पति घर में प्रवेश करता पत्नी उस पर झपटती है और लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर देती है।

वीडियो देखकर हर कोई हैरान 

कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता जन्म-जन्मांतर का होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजारा इसके विपरीत दिखाई दे रहा है। दरअसल यह वीडियो क्रेजी क्लिप नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गया है। इस वीडियो को अब तक 5.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वायरल वीडियो में देख जा सकता है कि काम से घर लौटा पति अपना हेलमेट उतार रहा होता है, तभी उसकी पत्नी उस प र लात-घूंसों से पिटना शुरू कर देती है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। कई यूजर्स ने तो यहां तक पूछ लिया कि भाई ये रिश्ता क्या कहलाता है?

ये भी पढ़ें..Animal Movie Review: रणबीर कपूर का शानदार परफार्मेंस, रोंगटे खड़े कर देंगे एक्शन सीन

हर कोई दे रहा अपनी-अपनी प्रतिक्रिया

इतना नहीं इस वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान रह गए और सोचने लगे कि आखिर पत्नी ने अपने पति के साथ ऐसा क्यों किया। हालांकि कई लोगों ने विवाहेतर संबंध के बारे में बात की है, कई लोगों ने कहा है कि पत्नी ने पति को धोखा देते हुए पकड़ लिया होगा। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पति 14 घंटे की शिफ्ट करके लौटा था। सुबह ऑफिस जाते समय वह घर का कूड़ा लेना भूल गया था, जिससे नाराज होकर पत्नी ने पति की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल सच कुछ भी हो लेकिन इस वीडियो की हर तरफ चर्चा हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें