Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमप्रेमी के लिए पति को दिया तलाक, गर्भवती होने पर शादी से...

प्रेमी के लिए पति को दिया तलाक, गर्भवती होने पर शादी से किया इनकार

इंदौरः जिले के महू थाना क्षेत्र में एक युवती प्रेमी के बहकावे में आ गई और उसके कहने पर अपने पति को तलाक देकर उसके साथ रहने लगी। युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो उसे अपने साथ रखने व शादी करने से इनकार कर दिया। साथ ही पुलिस में रिपोर्ट करने पर उसे धमकाया। मामले में पुलिस ने शनिवार को पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

महू पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय पीड़ित युवती की शिकायत पर संदीप उर्फ रिंकू पुत्र राधेश्याम निवासी हरि नगर नवीन कालोनी महू गांव धार नाका के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से सनावद जिला खरगोन की रहने वाली है।

यह भी पढ़ेंः-अभिनेता संजय कपूर ने राजीव कपूर को याद कर कहा- आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे

संदीप से मेरी जान पहचान के बाद में प्रेम हुआ। बाद में मेरी शादी हो गई तब संदीप के कहने पर मैं अपने पति को तलाक देकर महू में रहने लगी। उसके बाद से संदीप ने शादी का झांसा देकर कई बार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे मैं गर्भवती हूं। अब संदीप ने मुझसे शादी करने व साथ रखने से मना कर दिया है। रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस का कहना है कि संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें