Hurun India Under 35 List 2024: मशहूर बिजनेसमैन मुंकेश अंबानी की बेटी व रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने 35 वर्ष से कम आयु के सफल उद्यमी के रूप में हुरुन इंडिया अंडर 35 (Hurun India Under 35) सूची में अपना स्थान बनाने में सफल रही।
ईशा अंबानी के अलावा टॉडल (Toddle) की पारिता पारिख भी ईशा अंबानी के साथ 2024 हुरुन इंडिया अंडर 35 लिस्ट में स्थान मिला है। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी भी इस सूची में शामिल हैं। ईशा अंबानी और परिता पारेख को 2024 की ‘हुरुन इंडिया अंडर 35’ की पहली सूची में सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी के रूप में शामिल किया गया है। ईशा अंबानी और पारिता पारिख दोनों ही फिलहाल 32 वर्ष की हैं।
ईशा अंबानी को मिला सबसे कम उम्र का तमगा
‘हुरुन इंडिया’ की ओर से गुरुवार को जारी लिस्ट में रिलायंस रिटेल की गैर-कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी और शिक्षण एवं शिक्षण मंच टॉडल की संस्थापक परिता पारेख को 2024 की ‘हुरुन इंडिया अंडर 35’ की पहली सूची में सबसे कम उम्र की महिला व्यक्तिगत उद्यमी के रूप में मान्यता दी गई है।
वहीं फिजिक्स वाला के संस्थापक और शिक्षक अलख पांडे भी इस सूची में शामिल हैं। वहीं, शेयरचैट के अंकुश सचदेवा और रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी को सबसे कम उम्र के व्यक्तिगत उद्यमी के रूप में शामिल किया गया है। इस सूची में अंकुश सचदेवा टॉप पर है। इस सूची में 35 वर्ष से कम आयु की 7 महिलाओं को शामिल किया गया है।
Hurun India Under 35 List 2024: देश के 150 उद्यमी शामिल
हुरुन इंडिया 2024 सूची में शामिल लोगों के कारोबार का मूल्य 418 करोड़ रुपये से अधिक है। इस सूची में देश के 150 उद्यमी शामिल हैं, जिनकी आयु 35 वर्ष या उससे कम है। हुरुन इंडिया में पहली पीढ़ी के उद्यमी शामिल हैं, जिनका कारोबार 50 मिलियन डॉलर (करीब 418 करोड़ रुपये) और अगली पीढ़ी के उद्यमी शामिल हैं, जिनका कारोबार 100 मिलियन डॉलर (करीब 837 करोड़ रुपये) है।
ये भी पढ़ेंः- सीएम के हाथों नि:शुल्क बस पास पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे, दूर हुई परेशानी
हुरुन इंडिया 2024 अंडर-35 भारतीय उद्यमियों की सूची-
अंकुश सचदेवा (31) – शेयरचैट, -नीतीश सारदा (31) – स्मार्टवर्क्स -अक्षित जैन (31) – गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स -चैतन्य राठी (31) – बिजनेसवीक -जय विजय शिर्के (31) – बीजी शिर्के कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी -राहुल राज (31) – फ्लोबिज -राजन बजाज (31) – स्लाइस -राघव गुप्ता (31) – जैक्सन इंफ्रा -ऋषि राज राठौड़ (31) – आरज़ू -हेमेश सिंह (31) – एनाकेडमी -सारांश गर्ग (31) – नोवा बेने -राघव बगई (31) – सोशियोवाश -विनोद कुमार मीना (31) – कुकू एफएम -अर्जुन अहलूवालिया (32) – जय किसान -निशांत चंद्रा (32) – न्यूटन स्कूल -मनन शाह (32) – मान इंफ्राकंस्ट्रक्शन -प्रणव अग्रवाल (32) – सोशियोवाश -केशव रेड्डी (32) – एराज़ेन लाइफ साइंसेज।
इसके अलावा रोहन नायक (32) – पॉकेट एफएम -सिद्धार्थ विज (32) – बिजनेस -ऋषभ देसाई (32) – अपार इंडस्ट्रीज -मिहिर गुप्ता (32) – टीचमिंट -अलख पांडे (32) – फिजिक्स वाल ए -अक्षित गुप्ता (32) – केकेआई इंडस्ट्रीज -पैलोन मिस्त्री (32) – शापूरजी मिस्त्री ग्रुप -रामांशु माहोर (32) – स्पिनी -वैभव खंडेलवाल (32) – शैडोफैक्स -सौरव स्वरूप (32) – वेलोसिटी -निशांत केएस (32) – पॉकेट एफएम -परीता पारेख(32)- टॉडल -ईशा अंबानी (32)- रिलायंस रिटेल -आकाश अंबानी(32)- रिलायंस जियो इन्फोकॉम -अजिश अचुतन(32)- ओपन -बाला सारदा(32)- वाहदाम इंडिया -अमन मेहता(32)- टोरेंट फार्मा -लेख संघेरा(32)- एग्रीटेक फार्ममार्ट -सुशांत गोयल(33) आदि का नाम शामिल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)