Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनिकाय चुनावः टिकट कटने से नाराज बीजेपी पदाधिकारी ने मुंडवाया सिर, लगाए...

निकाय चुनावः टिकट कटने से नाराज बीजेपी पदाधिकारी ने मुंडवाया सिर, लगाए गंभीर आरोप

Angry BJP functionary shaved his head after being denied ticket

 

बांदाः चुनाव कोई भी हो चुनाव लड़ने के दावेदार जिला स्तर से लेकर हाईकमान तक चक्कर लगाते हैं । टिकट न मिलने से नाराज दावेदार तरह- तरह के आरोप लगाते हुए देखे गए हैं । वहीं बांदा के तिंदवारी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के टिकट की दावेदार रही, बीजेपी के एक पदाधिकारी को टिकट नहीं मिला तो उनके पति जो खुद भी पार्टी के पदाधिकारी हैं उन्होंने पार्टी के फैसले से नाराज होकर मुंडन करा डाला और आरोप भी लगाया कि इस क्षेत्र का टिकट 15 लाख रुपए लेकर दूसरे दल से आई महिला को दे दिया गया है ।

तिन्दवारी नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट ओबीसी महिला को आरक्षित है । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता ने चेयरमैन पद के लिए अपनी पत्नी रूबी गुप्ता रत्ना के लिए टिकट की दावेदारी की थी । रूबी गुप्ता इस समय भाजपा सोशल मीडिया की जिला सह संयोजक है । पार्टी ने रूबी गुप्ता के बजाय राजकुमारी गुप्ता को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है । टिकट न मिलने से आहत रूबी गुप्ता के पति प्रीतम गुप्ता ने बुधवार को यह कहकर मुंडन कराया कि मेरी पत्नी का पार्टी ने टिकट काट दिया है । जिसका मैं विरोध करता हूं । उनका कहना है कि इस पद के लिए मेरी पत्नी प्रमुख दावेदार थी । वह टिकट आवेदन करने वाली पार्टी की एकमात्र पदाधिकारी थी । लेकिन कुछ स्थानीय संगठन के लोगों ने सांठगांठ करके 2022 में बसपा की प्रचारक रही महिला राजकुमारी गुप्ता को 15 लाख रुपए में टिकट बेंच दिया गया ।

उन्होंने कहा कि टिकट वितरण धांधली की गई और मेरी पत्नी का टिकट कटवाने में कुछ बड़े नेता भी शामिल हैं । मेरे पास इसके पर्याप्त सबूत हैं । मौका आने पर इनके नाम सार्वजनिक करुंगा । फिलहाल ऐसे चेहरों को बेनकाब करने के लिए मैं साक्ष्य सहित अपनी शिकायत पार्टी हाईकमान को भेज रहा हूं । कहा कि मैं पिछले 20 वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहा हूं । 17 वर्षों से पिछड़ा वर्ग मोर्चा का पदाधिकारी हूं । वहीं दूसरी तरफ मेरी पत्नी पिछले 10 वर्षों से पार्टी से जुड़ कर पार्टी के लिए काम कर रही है । एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि मुझसे किसी तरह का पैसा नहीं मांगा गया । हम पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं । हमसे कोई पैसा मांग ले किसी की हिम्मत नहीं है । लेकिन टिकट वितरण में धांधली की गई है ।

यह भी पढ़ेंः-Uttarakhand: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कल खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट,…

इस बारे में पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था । पार्टी के जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने इस बारे में पूछने पर बताया कि भाजपा में पैसे लेकर टिकट वितरण का चलन नहीं है । पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिलता है वह इसी तरह के अनाप- शनाप आरोप लगाते हैं । अगर उनके पास कोई सबूत है तो दिखाएं तभी इस मामले में कोई कार्रवाई हो सकती है ।

रिपोर्टः रामजी, बांदा

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें