Home फीचर्ड Kolkata Rape Case: 15वें दिन भी जारी जूनियर डॉक्टरों की भूख...

Kolkata Rape Case: 15वें दिन भी जारी जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल, जोरदार रैली का किया जाएगा आयोजन

Rg-kar-case-junior-doctors-hunger-strike-2024

Kolkata Rape Case : महिला डॉक्टर से बलात्कार व हत्या के विरोध में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल शनिवार को 15वें दिन भी जारी है। वहीं अब हड़ताल के समर्थन में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। बता दें, ये रैली पीड़िता के घर पनिहाटी, उत्तर 24 परगना से शुरू होकर एस्प्लानेड पहुंचेगी, जहां डॉक्टर अपनी हड़ताल जारी रखे हुए हैं।

आम जनता से रैली में शामिल होने की अपील की 

गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम ने इस रैली में आम जनता से भी शामिल होने का आह्वान किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की है कि, राज्य के हर सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में प्रदर्शन किए जाएंगे, ताकि उनकी मांगों को समर्थन मिल सके।

बता दें, बीते शुक्रवार की रात डब्ल्यूबीजेडीएफ ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि, अगर 21 अक्टूबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो पूरी तरह से कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Women T20 World Cup: फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, रविवार को साउथ अफ्रीका से होगी खिताबी भिड़ंत

Kolkata News: CM ने 25 अक्टूबर तक कार्य पूरे करने के दिए निर्देश  

वहीं इस बीच, राज्य सचिवालय के अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Cm Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य संचालित मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में बुनियादी ढांचे के सुधार की प्रगति की समीक्षा की।

वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 25 अक्टूबर तक सभी लंबित कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि, दीवाली की छुट्टियों के बाद सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है, जिसमें राज्य सरकार को मेडिकल संस्थानों में सुरक्षा और बुनियादी ढांचे में सुधार पर रिपोर्ट पेश करनी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version