झाँसीः महाकालेश्वर खुशीपुरा कावड़ समिति एवं संघर्ष सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्रावण मास के चौथे सोमवार को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। ओरछा रामराजा सरकार मंदिर के पास स्थित बेतवा नदी से पवित्र जल भरकर सभी कांवड़िये पैदल नगर के एबट मार्केट चौराहे पर एकत्रित हुए। जहां डीजे व ढोल-नगाड़ों पर भक्ति गीतों के साथ कावड़ यात्रा ने भव्य रूप धारण कर लिया।
संदीप सरावगी ने किया कलश वितरण
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी का आयोजन समिति द्वारा पगड़ी पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, जिसके बाद डॉ. संदीप ने महिलाओं को कलश वितरित कर यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा एबट मार्केट से प्रारंभ होकर खुशीपुरा होते हुए विपिन बिहारी इंटर कॉलेज पहुंची। आगे के क्रम में गोविंद चौराहा होते हुए मढ़िया महादेव मंदिर पर यात्रा का समापन हुआ।
शिव भक्ति से पूरी होती है भक्तों की मनोकामा
अभिषेक कनौजिया ने कावड़ यात्रा में उपस्थित श्रद्धालुओं व अतिथियों का मोहिनी बाबा बीआईसी रोड पर स्वागत किया, जिसमें राहुल रॉय, बृजेंद्र वर्मा, गोलू गुप्ता, सलीम शेख, धीरज कनौजिया आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ संदीप ने कहा कि सनातन धर्म में त्रिदेवों को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है लेकिन भगवान शिव को उनमें सर्वोच्च माना गया है। भगवान शिव को न्यायाधीश व संहारक भी कहा जाता है, जब-जब राक्षसों ने जन्म लिया भगवान शिव ने स्वयं या अवतार लेकर उनका नाश किया। देवशयनी के बाद एक महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, इस महीने में सृष्टि के संचालन का दायित्व भोलेनाथ के पास होता है। भगवान शिव की आराधना करने व उनका आशीर्वाद पाने का यह सबसे अच्छा समय है, अगर आप पूरी निष्ठा से शिव की आराधना करेंगे तो आपकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होंगी।
यह भी पढ़ेंः-UP: मुस्लिम प्रधानाध्यापक ने हिंदू बच्चे को खिलाया मांस, भयंकर हंगामे के बाद निलंबित
इस मौके पर धर्मेंद्र शाक्य, मनोज, रवि, गोलू, आकाश जोंटी, पप्पू, मोंटू, राजेश, सोनू, यश, विकाश, घुत्तू, आकाश वर्मा, आशीष वर्मा, विपुल कांत, मृदुल, अंशुल वर्मा, सुमित, सावन, लव, सत्यम तिवारी, उदय, रवि, अभिषेक कुशवाह, प्रिंस, रवि बाग वाला, विशाल, शिवम, गौरव, निखिल, सागर, शनि और संघर्ष सेवा समिति से बसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, भूपेन्द्र यादव, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- ब्रजेश साहू, झांसी