Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनए साल के पहले दिन काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

नए साल के पहले दिन काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Varanasi News : नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के दरबार में आस्था का समंदर दिखा। भोर से ही युवाओं में बाबा विश्वेश्वर के प्रति श्रद्धा गंगा की मौजों की तरह उफान मारती रही। धुंध, कोहरे के साथ सर्द तेज हवाओं के बीच नए साल का गर्मजोशी भरा स्वागत, जीवन में नई उम्मीद नई शुरुआत के लिए युवा बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा का आर्शीवाद पाने के लिए एक किलोमीटर से भी लंबी कतार में कतारबद्ध होते रहे। इस दौरान उनके चेहरे पर थकान का नामोनिशान नहीं दिखा।

बाबा के दर्शन को लगा श्रद्धालुओं का तांता 

बाबा दरबार में दर्शन पूजन के लिए बांसफाटक में कतारबद्ध बीएचयू के छात्र पीयूष शुक्ला, अंश चौबे, रोहित जायसवाल ने बताया कि, साल के पहले दिन बाबा का दर्शन करने से पूरा साल अच्छा बीतेगा और कॅरियर भी उनके आर्शीवाद से संवरेगा। बाबा अपने भक्तों के भाव को जानते हैं। बाबा स्वयं ज्योर्तिलिंग के रूप में विराजमान हैं। यहां दर्शन-पूजन पर जो सुकुन और अहसास होता है वह कहीं नहीं मिलता। उधर, बाबा विश्वनाथ के दरबार के साथ बड़ागणेश, बाबा कालभैरव, श्रीसंकटमोचन दरबार, दुर्गाकुण्ड स्थित भगवती कुष्मांडा दरबार, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, लक्ष्मीकुण्ड, कैथी स्थित मारकंडे महादेव धाम में भी युवाओं की दर्शन पूजन के लिए भारी भीड़ जुटी।

ये भी पढ़ेंः- लखनऊ में सामूहिक नरसंहार, युवक ने अपनी मां और चार बहनों को मारा डाला

Varanasi News : दर्शन के बाद मस्ती करते दिखे लोग 

दर्शन पूजन के बाद दोपहर में भगवान सूर्य के दर्शन देने के साथ युवाओं ने जमकर मस्ती की। सारनाथ, गंगा तट, उस पार रेती में, अस्सीघाट पर युवा दिनभर मौजमस्ती करते रहे। गंगा उस पार रेती में युवाओं के अलावा परिवार के साथ गये लोगों ने घुड़सवारी का भी जमकर आनंद लिया। गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ ने जमकर सेल्फी ली। नववर्ष पर पूरे शहर में आटो चालक अपने वाहनों को गुब्बारे से सजा कर चल रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें