बाग गांव से सीटीओ के बीच टैक्सी सेवा शुरू, शहरी विकास मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

0
29

शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार टूटीकंडी क्षेत्र के बाग गांव से सीटीओ तक के लिए एचआरटीसी इनोवा टैक्सी को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों की टैक्सी के लिए बहुत पुरानी मांग को आज पूर्ण किया जा रहा है, जिससे यहां के बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, मरीज, दिव्यांग लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को शिमला शहर तक आने-जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी बोले- सनातन धर्म के मूल्यों के प्रति सदैव समर्पित…

उन्होंने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 18  इनोवा टैक्सी को खरीद कर हिमाचल पथ परिवहन निगम को सौंपा गया है जो शहर के अलग-अलग उपनगर से चलाई जा रही है ताकि शहर की जनता को आने जाने की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि शहर की प्रतिबंधित सड़कों पर बिना परमिट के कोई भी निजी वाहन नहीं चल सकता है, जिससे आमजन को शिमला के विभिन्न उप नगरों से शहर तक पहुंचने में परेशानी होती थी। ऐसे लोगों को अब इनोवा टैक्सीओं की सुविधा उपलब्ध होने से सीधे रिज तथा मॉल रोड पर पहुंचने की सुविधा उपलब्ध होगी। यह टैक्सी रोजाना सुबह साढ़े 8 बजे बाग से चलकर एमएलए क्रॉसिंग से बालूगंज होते हुए सीटीओ तक जाएंगी।

उन्होंने कहा कि शिमला शहर की सूरत बदलने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं, जिसमें सड़कों का चौड़ीकरण, पैदल पथ का निर्माण, लिफ्ट, पार्किंग, एस्केलेटर इत्यादि परियोजनाओं के माध्यम से यहां की जनता के साथ-साथ पर्यटकों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को यहां की सड़क के मोड़ को चौड़ा करने के निर्देश दिए ताकि वाहनों का संचालन सुचारू रूप से चल सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)