शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार से HRTC की बसों की नाइट बस सेवा बंद नहीं होगी. एचआरटीसी चालक संघ ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के आश्वासन के बाद प्रस्तावित रात्रि सेवा बंद करने का फैसला टालने की घोषणा की है।
दरअसल, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी ड्राइवर्स यूनियन को बातचीत के लिए बुलाया है. यह बैठक 18 मई को सुबह 11:30 बजे से राज्य सचिवालय में होगी। इसमें एचआरटीसी चालकों और परिचालकों के लंबित रात्रि भत्ते पर चर्चा की जाएगी।
41 माह से ओवरटाइम नहीं मिला –
एचआरटीसी ड्राइवर्स यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार से बातचीत का न्यौता मिलने के बाद सभी डिपो के चालकों ने हड़ताल खत्म कर दी है. साथ ही रात्रिकालीन बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि HRTC कर्मचारियों को पिछले 41 माह से ओवरटाइम नहीं मिला है, जो बढ़कर करीब 65 करोड़ बकाया हो गया है।
ये भी पढ़ें..Himachal: हिमाचल में उमस भरी गर्मी ने छुड़ाए पसीने, मौसम विभाग ने जारी…
दो माह का ओवरटाइम दिया गया –
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि सभी मंडल प्रबंधकों और क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वे चालकों और परिचालकों से बातचीत कर उन्हें विश्वास में लें और जनता को परेशानी में न डालें। उन्होंने कहा कि कुछ सप्ताह पहले ही निगम के कर्मचारियों को दो माह का ओवरटाइम जारी किया गया है। इस माह के अंत तक एक माह का ओवरटाइम देने का आश्वासन दिया है।
इन रूटों पर चलती हैं रात की बसें –
HRTC के बेड़े में 3350 बसें हैं। इसमें 2800 बसें विभिन्न रूटों पर चल रही हैं। एचआरटीसी की दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत कई रूटों पर नाइट बस सर्विस है। इसके अलावा एचआरटीसी की बसें भी हिमाचल के विभिन्न हिस्सों के लिए रात में चलती हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)