Home प्रदेश हिमाचल प्रदेश HRTC ड्राइवर ने अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, नौकरी से धोना...

HRTC ड्राइवर ने अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, नौकरी से धोना पड़ा हाथ

hrtc-driver-raised-questions-on-the-working

शिमलाः हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने एक ड्राइवर को उसकी फेसबुक पोस्ट के लिए नौकरी से निकाल दिया है। ड्राइवर ने अपने फेसबुक पर एचआरटीसी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। हालांकि, ड्राइवर ने फेसबुक पर पोस्ट के दौरान किसी अधिकारी का नाम नहीं लिखा। ड्राइवर ने अपनी सफाई में कहा कि उसका फेसबुक हैक हो गया था।

अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

लेकिन एचआरटीसी प्रबंधन उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया। एचआरटीसी द्वारा निकाले गए ड्राइवर का नाम रविंद्र सिंह है और वह एचआरटीसी की संसारपुर टैरेस यूनिट में तैनात था। रविंद्र सिंह पर ड्यूटी के दौरान फेसबुक चलाने और एचआरटीसी अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप था। एचआरटीसी ने उसे सस्पेंड भी किया था। मामले के अनुसार, रविंद्र सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एचआरटीसी अधिकारियों के खिलाफ कई टिप्पणियां की थीं।

रविंद्र सिंह के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई और उसमें लिखा गया कि हमारे कर्मों में कोई खोट नहीं है साहब, इसलिए हम किसी से नहीं डरते। खोट आपकी नीयत में है, इसलिए हम न तो आपका सम्मान करते हैं और न ही आप पर भरोसा करते हैं। पोस्ट में आगे लिखा था कि चाहे हमें जेल जाना पड़े या एनकाउंटर में मरना पड़े, हम तुम्हारे अत्याचारों का बदला बहुत बेरहमी से लेंगे।

जारी हुआ था कारण बताओ नोटिस

पोस्ट में आगे सवाल किया गया कि 7825 रुपए की मशीन 32000 रुपए में बिक रही है, 2.5 लाख रुपए की जमीन 6 करोड़ 72 लाख रुपए में बिक रही है, 400 रुपए की वर्दी 2736 रुपए में बिक रही है, ऐसे में हम शोक नहीं मनाएंगे तो जश्न क्यों मनाएं? इन पोस्ट पर एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से रविंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। 30 सितंबर को उन्होंने अपना जवाब दाखिल किया, लेकिन वे यह साबित नहीं कर पाए कि उन्होंने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी क्यों की थी।

यह भी पढ़ेंः-बिहारः जहरीली शराब कांड की किंगपिन उषा गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मामले

ड्राइवर ने अपनी सफाई में कहा था कि उनका फेसबुक हैक हो गया था, इस पर जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने एफआईआर क्यों नहीं दर्ज कराई तो वे इसका जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। एचआरटीसी के उपमंडल प्रबंधक (देहरा एवं संसारपुर टैरेस) कुशल कुमार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुसार रविंद्र सिंह को निलंबन एवं बर्खास्तगी (11 जून से 9 जुलाई 2024) के बीच की अवधि का ही वित्तीय लाभ मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version