कुल्लू में हादसे के बाद HRTC ने बसों के लिए जारी की गाइडलाइन, सख्ती से पालन करने के निर्देश

30

शिमला: कुल्लू में निजी बस हादसे के बाद और मानसून के चलते एच.आर.टी.सी प्रबंधन ने निगम के सभी चालक परिचालकों बारिश के दौरान बसें (HRTC buses) चलाने के लिए सख्त हिदायतें जारी की है।

निगम प्रबंधन ने चालक परिचालकों के लिए विशेष एडवाईजरी जारी की है। एचआरटीसी डीडीएम टै्रफिक मुख्यालाय देवासेन नेगी ने बताया कि चालकों व परिचालकों को हर साल बरसात के दौरान एडवाइजरी की जाती है और इस बार भी बरसात के शुरू होने पर चालक परिचालकों एडवाइजरी जारी की है। वहीं निर्देश दिए हैं कि बसों (HRTC buses) को पूरी तरह सुरिक्षत व चैक करवा कर ही रूटों पर ले जाएं ताकि सफर में बारिश के दौरान कोई परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अड्डा इचांर्ज को निर्देशों के सख्ती से पालन करवाने जाने के भी निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने चालक परिचानकों को निर्देश दिए कि बस (HRTC buses) चलाते समय में किसी प्रकार को जोखिम न लें और बसों को पार्क करने से पहले और सवारियां उतारने से पहले सही जगह का चयन करें। सड़क के कनारे कच्ची जगह पर न सावारियों को उतारें और न ऐसी जगह पर बसें पार्क करें।

एडवाईजरी में यह जारी किए निर्देश –

-बसों को पास देते हुए सुरक्षित स्थान का करें चयन

-कच्ची जगहों पर न ले जाएं बसें

-छोटे छोटे नालों के स्लीपों के पास से बसों का संचालन स्थिति के अनुसार करें।

-सुरक्षा की दृष्टि से बस आगे जाने की स्थिति में न हो जबदस्ती न करें

-यदि यात्री बस को आगे ले जाने के लिए बाध्य करता है तो वहीं तक संचालन करें जहंा तक बस जा सकती है।

-चालक यह सुनिश्चित करें कि विंड स्क्रीन व वाईपर सही हों।

-धुंध के दौरान सही लाइट का प्रयोग करें।

– खराब मौसम में गाड़ी की रफ्तार कम रखें।

-बसों को सुरिक्षित स्थानों पर पार्क करें, बसें खड़ी करने पर गुटका जरूर लगाएं।