मुंबईः इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में चल रहे फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन एक बार फिर से अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ स्पॉट किये गए। ऋतिक रोशन अपनी लेडी लव सबा आजाद के साथ डिनर डेट पर निकले थे, जिसका एक वीडियो सामने आया है।
खास बात यह है कि इस डिनर डेट के दौरान सबा के एक्स बॉयफ्रेंड एवं अभिनेता इमाद शाह भी मौजूद थे। तीनों ने एक साथ डिनर किया और साथ में टाइम बिताया। वहीं जब तीनों घर जाने के लिए निकलते हैं तब इमाद शाह को ऋतिक रोशन गले लगा लेते है जिसके बाद सबा आजाद भी उनसे गले मिलती हैं। तीनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें..सिंगर जुबिन नौटियाल हुए हादसे का शिकार, सिर-पसलियों में लगी गंभीर…
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन को डेट करने से पहले एक्ट्रेस सबा आजाद नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं और दोनों एक बैंड में साथ में काम भी करते हैं। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स जहां ऋतिक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…