महज 4 दिनों में सौ करोड़ के पार पहुंची Hrithik Roshan की Fighter, देखें ताजा आंकड़ें

0
3

Hrithik Roshan, Fighter: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ है। जिसकी चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है। इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में शानदार कमाई करनी शुरू कर दी। भारत ने वायुसेना की मदद से पाकिस्तान में बेस कैंप को नष्ट कर दिया। इस फिल्म की कहानी पुलवामा हमले पर आधारित है। यही कारण है कि इसको दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लगातार तीन छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिला है। बताया गया है कि फिल्म ने रिलीज के चार दिनों के भीतर सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Fighter ने चार दिन में कमाए इतने करोड़

आपको बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ बीते 25 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म फाइटर ने रिलीज के बाद पहले दिन 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन इसने 40.11 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन 28 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई। चौथे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ। चौथे दिन फाइटर ने 28.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस हिसाब से फिल्म की अब तक की कुल कमाई 118 करोड़ रुपये है। फिल्म की कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अगले कुछ दिनों में ही 150 करोड़ की कमाई कर लेगी।

Bigg Boss 17 का फिनाले होते ही Ankita Lokhande ने शेयर किया पोस्ट, कही अपने दिल की बात

करोड़ों में बेचे गए Fighter के डिजिटल राइट्स

ताजा खबरों के अनुसार, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। फिल्म ‘फाइटर’ के डिजिटल राइट्स भी करोड़ों में बेचे गए हैं, लेकिन निर्माताओं को वास्तव में कितना मिला? ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिल्म ‘फाइटर’ थिएटर में रिलीज होने के 56 दिन बाद ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर अहम भूमिका में हैं। सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित यह आठवीं फिल्म है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)