Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअस्पताल के बेड पर दिखे ऋतिक रोशन, हाथों में लगीं सुईंया !...

अस्पताल के बेड पर दिखे ऋतिक रोशन, हाथों में लगीं सुईंया ! तस्वीर ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल ऋतिक की एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसमें वो हॉस्टिपल की बेड पर लेटे और उनकी हाथों में ड्रिप लगी नजर आ रही है। अरे चौकिए नहीं दरअसल ऋतिक रोशन ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में जाकर रक्तदान किया है। ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा -‘ मुझे बताया गया कि मेरा ब्लड ग्रुप बी-नेगेटिव बहुत ही दुर्लभ है।

ये भी पढ़ें..STF को बड़ी सफलता, 43 करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि ऋतिक रोशन का ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव है, जो बहुत रेयर होता है। अस्तपालों में अक्सर इसकी कमी हो जाती है। मैं संकल्प लेता हूँ कि इन बेहद महत्वपूर्ण ब्लड बैंक्स का छोटा सा ही सही, लेकिन हिस्सा बनूंगा।’ इसके साथ ही ऋतिक रोशन ने कोकिलाबेन अस्पताल, डॉ. राजेश सावंत, डॉ. रईस अहमद और डॉ. प्रांड्या का धन्यवाद अदा किया है। वहीं अपनी पोस्ट के अंत में ऋतिक सवालिया अंदाज में पूछते हैं कि-”क्या आपको पता है कि ब्लड डोनेट करना असल में डोनर के स्वास्थ के भी लाभदायक है?’

ऋतिक के इस पोस्ट पर उनके पिता राकेश रोशन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘आप पर गर्व है !’ वहीं एक यूजर ने ऋतिक के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-”क्या यह ब्लड जिस इंसान को चढ़ेगा वह कृष बन जाएगा?’ सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। ऋतिक रोशन के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अभिनेता सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इसके अलावा दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में भी लीड रोल में दिखाई देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें