Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनFighter Teaser: सालों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगा ऋतिक-दीपिका...

Fighter Teaser: सालों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगा ऋतिक-दीपिका की फिल्म फाइटर का टीजर

hrithik-roshan-deepika-padukone

Fighter Teaser: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसमे उनकी फिल्म फाइटर भी है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण (hrithik roshan-deepika padukone) भी लीड रोल में नजर आने वाली है। फाइटर फिल्म का ऐलान मेकर्स ने काफी समय पहले ही कर दिया था। हालांकि अब इसी बीच ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को पहली बार स्क्रीन पर देखने की चाह रखने वाले फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।

जी हां फिल्म फाइटर के टीजर रिलीज की डेट मेकर्स ने जारी कर दी है। पठान से मशहूर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म फाइटर का निर्देशन कर रहे हैं। फाइटर अगले साल जनवरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। लेकिन इससे पहले मेकर्स ने टीजर रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया है, फाइटर का टीजर कल यानी 8 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। टीजर रिलीज की टाइम भी एक प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें..धर्म की वजह से टूट गया  Bigg Boss-13 के इस फेमस कपल का 4 साल पुराना रिश्ता, हुआ पोस्ट वायरल

डायरेक्टर ने किया डेट का ऐलान

टीजर की तारीख का ऐलान होते ही दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। टीजर 8 दिसंबर की सुबह ठीक 11 बजे रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने प्रोमो शेयर किया और लिखा कि, ‘लॉक्ड, लोडेड, रेडी टू ड्रॉप, फाइटर टीजर कल।’ यहां देखें सामने आया मूवी फाइटर का धांसू प्रोमो वीडियो।

पहली बार दिखेगी दीपिका-ऋतिक की जोड़ी

अगर हम बात करें फिल्म फाइटर की तो इसके जरिए पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी देखने को मिलेगी। इसके अलावा अनिल कपूर का भी इसमे खास किरदार होगा। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं जबकि निर्माता वायकॉम स्टूडियो हैं। ये 250 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है, ऐसे में जाहिर है कि इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें है कि ये अच्छा कारोबार करेगी और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें