शिमला (Shimla): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अहम हिस्से मेरू प्रोजेक्ट के तहत 100 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है। केंद्र सरकार ने हिमाचल यूनिवर्सिटी को हायर एजुकेशन मिशन यानी पीएम उषा के तहत यह राशि मंजूर की है। इस राशि का उपयोग विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे और अनुसंधान गतिविधियों को और मजबूत करने के लिए किया जाएगा।
पिछले महीने पीएम उषा प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक हुई थी जिसमें हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के कुलपति ने यूनिवर्सिटी का पक्ष रखा था। इस अवसर पर कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों और कड़ी मेहनत को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव संजय मूर्ति ने इस अनुदान को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें..Himachal: सुक्खू सरकार के बजट को स्वास्थ्य मंत्री ने बताया विकासोन्मुख
विश्वविद्यालय को मिलेगी मजबूती
प्रति-कुलपति आचार्य राजिन्द्र वर्मा ने कहा कि एमईआरयू के तहत 100 करोड़ रुपये का अनुदान मिलना विश्वविद्यालय के लिए बेहद सराहनीय कदम है। यह राशि मिलने से विश्वविद्यालय को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। प्रतिकुलपति ने कहा कि कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल के प्रयासों से यह संभव हो सका है और भविष्य में भी हम सभी मिलकर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के अथक प्रयासों से हमें यह राशि प्रदान की गई है। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)