धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP Board) ने गुरुवार को 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल कुल 89.7 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। कुल्लू जिले के स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा मानवी ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
राज्य शिक्षा बोर्ड (HP Board) के अनुसार इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 91 हजार 440 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जिसमें से 81,732 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जबकि 7,534 अभ्यर्थियों को सफलता नहीं मिली। कुल्लू जिले के स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा मानवी ने 99.14 प्रतिशत अंक हासिल कर परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर हमीरपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा दीक्षा है। उसे 99 प्रतिशत अंक मिले हैं।
ये भी पढ़ें..शिमला-रामपुर हाईवे पर भूस्खलन से कटी सड़क, 2 घंटे ठप रहा…
बोर्ड (HP Board) द्वारा परीक्षा परिणाम टर्म-टू के आधार पर घोषित किया गया है। इसमें 10वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों के अलावा अतिरिक्त विषयों, कक्षा सुधार और पूरक परीक्षाओं के परिणाम भी शामिल हैं। इनमें पूरक परीक्षार्थियों की संख्या 1682 रही। बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि मार्च माह में हुई 10वीं की परीक्षा का परिणाम 89.07 प्रतिशत रहा था। उन्होंने बताया कि यह परिणाम टर्म-एक और दो के आधार पर घोषित किया गया है। परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जहां सभी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)