देश Featured

Himachal Election 2022: शिमला में मतदान कल, 5.85 लाख मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए शिमला जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने पोलिंग स्टाफ और सुरक्षा दस्तों की तैनाती कर तैयारियां पूरी कर ली हैं। आठों विधानसभा क्षेत्रों के 5 लाख 85 हज़ार 175 मतदाता 50 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

ठियोग विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 85719 मतदाता हैं, जबकि सबसे कम 48503 मतदाता शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में हैं। इसके अलावा चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 81222, कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 66822, शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 77773, जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 73190, रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 76994 और रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में 74952 मतदाता हैं। ठियोग में सबसे ज्यादा आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। शिमला शहर में सात, शिमला ग्रामीण, कुसुम्पटी, चौपाल,जुब्बल और रोहडू में छह-छह जबकि रामपुर में पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Gujarat Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की दूसरी...

चौपाल विधानसभा क्षेत्र के चरोली मतदान केन्द्र में सबसे अधिक 1298 मतदाता हैं जबकि शिमला (शहरी) विधानसभा क्षेत्र के समरहिल मतदान केन्द्र में केवल 33 मतदाता हैं। रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के पंडार मतदान केन्द्र पर पहुॅंचने के लिए पोलिंग पार्टी को सात किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता है। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिले के दूरदराज के मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां कल रवाना कर दी गई हैं जबकि नजदीकी मतदान केन्द्रों के लिए आज रवाना होंगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…