Home देश HP: ग्वाले बनकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक, पूछा, ‘कब पूरी होगी...

HP: ग्वाले बनकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक, पूछा, ‘कब पूरी होगी गारंटी’

HP Assembly Winter Session: धर्मशाला में चल रहे हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को विपक्षी दल बीजेपी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया।

नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने ग्वालों की वेशभूषा में विधानसभा परिसर में प्रवेश किया और सुक्खू सरकार की 100 रुपये प्रति किलो दूध खरीदने की गारंटी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक ने अपने सिर पर दूध का बर्तन रखा हुआ था। विपक्ष ने यह प्रदर्शन सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले विस परिसर में किया।

ये भी पढ़ें..Himachal: गोबर की टोकरियां लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक, सरकार को घेरा

‘सरकार पर किसी को विश्वास नहीं’

उन्होंने कहा कि सभी विधायक आज दूध की बाल्टियां व मटके लेकर पहुंचे हैं और सरकार से सवाल किया जा रहा है कि इस गारंटी को कब पूरा किया जाएगा। एक साल के जश्न के दौरान सरकार ने 6 रुपये कीमत बढ़ाने की बात कही है, लेकिन सरकार पर किसी को विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार को उनकी दी गई गारंटियों को भूलने नहीं देगी।

आश्वासनों को भूलने नहीं देगा विपक्ष

जय राम ठाकुर ने कहा कि आज सभी विधायक दूध की बाल्टी और बर्तन लेकर पहुंचे हैं और सरकार से सवाल किया जा रहा है कि यह गारंटी कब पूरी होगी। एक साल के जश्न में सरकार ने छह रुपये दाम बढ़ाने की बात कही है। लेकिन, सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार के दिये गये आश्वासनों को भूलने नहीं देगा। शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में गले में गारंटी का जिक्र करते हुए बैनर लटकाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया था। कल उन्होंने विधानसभा परिसर में गोबर का कटोरा लेकर अपना विरोध जताया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version