Train Accident: उत्तर प्रदेश के सोमवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। चंदौली में रेलवे कर्मचारियों ने समय रहते ट्रेन में हुई बड़ी गलती पकड़ ली, जिसकी वजह से रेल हादसा टल सका। दरअसल, हावड़ा कालका नेताजी सुभाष चंद्र एक्सप्रेस (12311) टूटी स्प्रिंग के सहारे दौड़ती रही। चंदौली के पंडित दीन दयाल (डीडीयू) जंक्शन पर जांच के दौरान इसका पता चला। इससे बड़ा हादसा टल गया है। जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
Train Accident: बड़ा हादसा टला
स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि कालका मेल 9:22 बजे प्लेटफॉर्म सात पर पहुंची। रूटीन चेकिंग के दौरान पता चला कि बी1 कोच की स्प्रिंग टूटी हुई है। कोच को बदला जा रहा है। बड़ा हादसा टल गया है। नया कोच लगाया जा रहा है। इसके बाद ट्रेन रवाना होगी। जांच के दौरान पता चला कि स्प्रिंग टूटी हुई थी।
सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। ट्रेन को तैयार किया जा रहा है। किसी तरह की अफरातफरी से बचने के लिए अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है। यात्री अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन की स्प्रिंग खराब हो गई है। बोगी को बदला जा रहा है। अभी हमने अपना सामान सुरक्षित कर लिया है और अगले कोच का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- Road Accident: पैदल मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को एंबुलेंस ने रौंदा
Chandauli: टूटी स्प्रिंग के सहारे ट्रेन यहां तक पहुंची
गौरतलब हो कि करीब एक सप्ताह पहले हावड़ा से कालका जा रही अप नेताजी एक्सप्रेस सुबह आठ बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात पर पहुंची थी। ट्रेन की नियमित जांच के दौरान एसी कोच बी-4 के यात्रियों ने बताया कि उन्हें चलते समय झटके महसूस हो रहे हैं। जब कोच के पहिए के पास जांच की गई तो उसमें टूटा स्प्रिंग मिला। टूटी स्प्रिंग के सहारे ट्रेन यहां तक पहुंची थी। कैरिज विभाग ने कंट्रोल को इसकी सूचना दी। इसके बाद कोच बदलकर ट्रेन को रवाना किया गया।