0001 number plate price: जानें कैसे खरीदते है VIP नंबर प्लेट

0
831

 

VIP number plate0001 number plate price: वीआईपी नंबर प्लेट लेना आजकल आम बात हो गया है। लोगों को जितना शौक महंगी गाड़ियों का होता है, उतना ही शौक नंबर प्लेट का भी हो गया है। इसीलिए यूनीक नंबर और डिजाइन की नंबर प्लेट (VIP Number Plate) लेने की होड़ मची हुई है। लोग अपने स्टेटस को दिखाने के लिए अक्सर इस तरह के नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यूनीक नंबर प्लेट की कीमत भी आसमान छूने लगी है। लेकिन शौकीन लोगों के लिए कीमत मायने नहीं रखती। इसमें भी रईसों की पहली चॉइस है 0001। जिसके लिए लोग लाखों खर्च करने के लिए तैयार हैं।

घर बैठे  ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

यदि आप भी अपनी गाड़ी के लिए VIP नंबर प्लेट लेने के इच्छूक है तो आज हम आपको बताएं के वीआईपी नंबर प्लेट लेने की प्रक्रिया के बारे में। यदि आप VIP Number Plate के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इस प्रक्रिया के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सड़क परिवहन मंत्रालय की साइट पर जाकर पब्लिक यूजर के तौर पर रजिस्टर करना होगा। जहां आपको एक निश्चित फीस देकर यूनीक और फैंसी वीआईपी नंबर को रिजर्व करना होगा। वीआइपी नंबर प्लेट भी कई कैटेगरी में आती है। कैटेगरी के हिसाब से हर एक वीआईपी नंबर प्लेट की कीमतें अलग-अगल होती हैं।

ये भी पढ़ें..दिल्ली में बनेंगे 100 विश्व स्तरीय ईवी चार्जिंग स्टेशन, दुनिया में सबसे कम लागत…

vip number plate लेने के लिए परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर पब्लिक यूजर के तौर पर रजिस्टर करने के बाद आपको एक नंबर प्लेट सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद आपको उसकी कीमत चुकानी होगी। अगर आपने फीस जमा कर दी है तो आप जिस नंबर को चहाते हैं उसके लिए नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं। अगर आप नीलामी में जीत जाता हैं तो आपके द्वारा चुना गया नंबर आपको मिल जाता है। आपको बता दें कि 0001 नंबर (0001 number plate price) का तो इतना क्रेज है कि 500 रुपये से शुरू हुई बोली भी 5 लाख तक पहुंच जाती है।

0001 vip number plate price- 2019 में बिकी थी सबसे महंगी नंबर प्लेट

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत में सबसे महंगा वीआईपी नंबर 31 लाख रुपये में खरीदा गया था। दरअसल साल 2019 में केरल के के.एस. बालगोपाल ने अपनी पॉर्शे 718 बॉक्सटर (Porcshe Miami Blue 718 Boxster) के लिए यह नंबर प्लेट 31 लाख रुपये में खरीदा गया था। जिसकी बोली 500 रुपये से शुरु हुई थी। इससे पहले 2012 में 0001 नंबर प्लेट के लिए एक वाहन मालिक ने इसे CH-01-AP सीरीज से 26.05 लाख रुपये में खरीदा था। यह नंबर उन्होंने अपनी S-class Mercedes Benz (एस-क्लास मर्सिडीज बेंज) कार के लिए खरीदी थी। इस कार कीमत नंबर प्लेट की कीमत से चार गुना अधिक थी।

सबसे महंगी नंबर प्लेट की लिस्ट और मालिक का नाम

मालिक का नाम नाम गाड़ी नंबर कीमत
के.एस. बालगोपाल KL 01 CK 0001 31 लाख
के.एस. बालगोपाल KL 01 CB 0001 18 लाख
जगजीत सिंह चहल CH 01 AN 0001 17 लाख
राहुल तनेजा XJ RJ 45 CJ 0001 16 लाख
राहुल तनेजा RJ 14 CP 0001 10.3 लाख

कैसा होता है फैंसी नंबर प्लेट

परिवहन अधिकारी प्रत्येक श्रृंखला में 0001 से 9999 के बीच के नंबरों को वीआईपी नंबर के रूप में पहचानते हैं। राज्य इन नंबरों को भी सुपर एलीट, सिंगल डिजिट और सेमी फैन्सी नंबर जैसी श्रेणियों में भी बांटते हैं, जिनका बेस प्राइस अलग-अलग होता है।

VIP Number Plate prices प्लेट की कीमतें

Category Example of Numbers
Booking Amount
Super Elite 1 5 लाख रुपये
Single Digit 0003, 0005, 0009 3 लाख रुपये
Semi-Fancy Numbers 4444,0100, 8000, 0666 1 लाख रुपये

 

जबकि अन्य 0786, 0010, 0099 जैसे नंबर प्लेट के लिए आपको 2 लाख रुपये चुकाने होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)