spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़हाॅस्टल कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, समायोजन व पदोन्नति की मांग

हाॅस्टल कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, समायोजन व पदोन्नति की मांग

hostel-employees-protest-in-chhattisgarh

धमतरी: आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत आश्रम एवं छात्रावासों में कार्यरत कर्मचारियों ने आकस्मिकता निधि में समायोजन करने एवं पदोन्नति प्रदान करने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मांगों को एक माह के भीतर निराकरण करने की मांग की है, मांग पूरी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रहास जोशी के नेतृत्व में जिला कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेश भर के स्वीकृत पदों के विरुद्ध कार्यरत 8672 कर्मचारियों द्वारा अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दो जून रोटी के लिए सम्मानजनक अधिकार लेने मुख्यमंत्री को उनका वादा याद दिलाने समस्त जिलों में रैली निकालकर प्रदर्शन किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..One Nation One Ration Card: राशनकार्ड धारक इस डेट से पहले पूरा करें ई-केवाईसी, लें योजना का लाभ

कर्मचारियों की तीन मांगें –

  • संघ की मांग है कि स्वीकृत पदों के विरुद्ध कार्यरत समस्त कर्मचारी जैसे कलेक्टर द्वारा आदेशित कर्मचारी सहायक आयुक्त द्वारा आदेशित अनुमति ज्ञापन, पंचायत प्रस्ताव, मेस संचालन के लिए अनुभव प्राप्त मौखिक, दैनिक सभी कर्मचारियों जैसे रसोईया, जलवाहक चौकीदार, पूर्णकालिक सफाई, पूर्वकालिक स्वैच्छिक कर्मचारी सीधी भर्ती आदि को आकस्मिकता निधि में पूर्व आदेश के आधार पर समायोजन कर वेतन निर्धारण किया जाए एवं सीधी भर्तियां विज्ञापन रद्द किया जाए।
  • इसी तरह विभाग में कार्यरत नियमित कर्मचारियों के लिए नवीन पद सहायक अधीक्षक सृजित करें या फिर अधीक्षक श्रेणी पर भर्तियों पर 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर पदोन्नति प्रदान किया जाए। नवीन भर्तियों पर रोक लगे।
  • विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारी के लिये अन्य विभागों की तरह शासकीय अवकाश दिया जाए। या फिर 13 माह का वेतन भुगतान किया जाए। संघ ने 30 दिवस के भीतर निराकरण करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें