Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमअस्पताल संचालक ने नशे में की फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

अस्पताल संचालक ने नशे में की फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

firing

रांची: रातू थाना क्षेत्र स्थित जसलोक हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जितेंद्र ने सोमवार की देर रात रिंग रोड स्थित अपने नये निर्माणाधीन हॉस्पिटल के पास अचानक फायरिंग कर दी। पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर नशे की हालत में था। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि डॉक्टर नशे में नहीं थे। डॉक्टर फायरिंग कर हंगामा कर रहा था।

पुलिस ने डॉक्टर की पिस्टल जब्त कर ली है। डॉक्टर से मेडिकल जांच कराने के बाद उसे थाने में रखा गया है। पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट मंगलवार को मिलेगी। पुलिस का कहना है कि पिस्तौल लाइसेंसी है। शुरुआती जांच में पता चला कि डॉक्टर का रिंग रोड पर एक ट्रक ड्राइवर से विवाद हुआ था। कई ट्रक चालकों ने डॉक्टर को घेर लिया। ड्राइवर से बचने के लिए डॉक्टर ने फायरिंग कर दी। हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर रही है। आरोपी डॉक्टर जसलोक और ट्यूलिप अस्पताल का निदेशक है।

ये भी पढ़ें..करमा पूजा के लिए मिट्टी लाने गईं 4 बच्चियों की डूबने से मौत, 1 की हालत गंभीर

रातू थाना प्रभारी सपन महथा ने मंगलवार को बताया कि डॉक्टर ने पूछताछ में बताया कि दो ट्रक चालकों ने सड़क पर गाड़ी खड़ी की थी। सड़क पर जाम लग गया। जब उन्होंने उससे ट्रक हटाने को कहा तो वह उनसे उलझ गया। इसलिए बचाव में उसने अपनी पिस्तौल से हवाई फायरिंग की। मामले की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें