बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल व पैथोलॉजी सील, स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर चला अभियान

42

Hospital and pathology seal running without registration

 

औरैयाः स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सीएमओ एवं सीएचसी अधीक्षक ने अनन्तराम कस्बे में संचालित एक निजी अस्पताल एवं पैथोलॉजी पर छापामारी की। स्वास्थ्य टीम को देखते ही संचालक मौके से भाग गया। सीएमओ ने अस्पताल एवं पैथोलॉजी सील करवा दी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में बिना रजिस्ट्रेशन एवं मानक विहीन चल रहे अस्पतालो एवं पैथेलॉजी पर कई बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया गया है, लेकिन इन अस्पतालो की संख्या कम नही हुई है। जिसकी शिकायते स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक तक भी पहुची और उनके द्वारा संज्ञान में लेते हुये जिले के ऐसे अस्पतालो की लिस्ट जारी की गयी है जिसके तहत लगातार धर पकड़ शुरू की गयी है। इससे निजी अस्पतालो में खलबली मची हुई है।

मंगलवार को सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल के अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार द्वारा क्षेत्र के कस्बा अनन्तराम में संचालित साबुददीन के अस्पताल एवं पैथोलॉजी पर छापामारी की। स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते ही संचालक समेत वहा पर काम करने वाला स्टाप भाग गया। सीएमओ ने अस्पताल एवं पैथोलॉजी का सटर डलवाकर सील करवा दिया।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर सीएमओ के साथ अनन्तराम स्थिति साबुददीन के अस्पताल पर छापामारी की गयी है। अवैध रूप से संचालित अस्पताल एवं पैथोलॉजी को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी अभियान में और भी अस्पताल है लेकिन उनके नाम बताने से इनकार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)