Home अन्य क्राइम बिहार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी और दो साल की बेटी...

बिहार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी और दो साल की बेटी की हत्या, तीन साल पहले हुई थी लव मैरिज

Bhagalpur Honor Killing: बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां बहन के प्रेम विवाह से नाराज एक युवक ने अपनी बहन, जीजा और भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक ये पूरा मामला नवटोलिया का है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में शादी से नाराज लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।

ढाई साल पहले हुई थी शादी

मृतकों की पहचान चंदन कुमार, उनकी पत्नी चंदा कुमारी और बेटी रोशनी कुमारी के रूप में की गई है। चंदा ने ढाई साल पहले उसी गांव के चंदन कुमार से प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके परिजन नाराज थे। मंगलवार की देर शाम चंदन अपनी पत्नी और बेटी के साथ कहीं जा रहा था, तभी रास्ते में चंदा के पिता पप्पू सिंह ने लोहे की रॉड से अपनी बेटी के सिर पर वार कर दिया।

यह भी पढ़ें-प्रेमिका को पत्नी बताकर होटल ले गया युवक, फिर चिनक लॉलीपॉप खिलाकर मारी दी गोली

गोली मारकर की हत्या

इसके बाद उसने अपने बेटे धीरज सिंह को मौके पर बुलाया। आरोप है कि उसने चंदा, चंदन और रोशनी की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गया। भागलपुर के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गयी है।

प्रथम दृष्टया यह ऑनर किलिंग का मामला है। पूरे मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version